Bigg Boss 17 New Promo: हर साल की तरफ इस बार भी 'बिग बॉस' के नई सीजन की चर्चा जोरों-शोरों से है. फैंस 'बिग बॉस 17' का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए कलर्स टीवी ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. इस धमाकेदार प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान ने इसके प्रीमियर की तारीख और थीम कंफर्म कर दी है.

इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस का नया सीजनप्रोमो में सलमान कहते हैं कि 'अर्ज किया है, क्या बताऊं बिग बॉस के दिल का हॉल. कोने-कोने में है दिलवालों के लिए आलीशान माहौल." इसके बाद बिग बॉस कहते हैं 'दूंगा उनको एक मीनार, कुछ होंगे मेरे पसंदीदा मेहमान.' फिर सलमान आगे कहते हैं "लेकिन उससे पहले बिग बॉस लेंगे इश्क के इम्तिहान और मचाएंगे बवाल." आखिर में बिग बॉस कहते हैं, 'ये गेम नहीं होगा सबके लिए एक सेम'. 

ये सदस्य आएंगे नजरबता दें कि बिग बॉस का 17वां सीजन 15 अक्टूबर से कलर्स पर स्ट्रीम होने वाला है. बता दें कि अभी तक शो में आने वाले सदस्यों की कोई भी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन खबरें हैं कि इस के सीजन में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शो में हिस्सा ले सकते हैं. इनके अलावा मुनव्वर फारुख, शीजान कान, अरमान मलिक, ईशा मालवीय और मिस्टर फैजू के आने की भी खबरें हैं. 

इससे पहले भी शो के प्रोमो वीडियो सामने आए हैं, जहां सलमान डिटेक्टिव वाले अंदाज में नजर आए थे. इस दौरान बिग बॉस उन्हें बताते हैं कि घर के अंदर कुछ सदस्य उनके ही अवतार होंगे. बिग बॉस खुद उन्हें ट्रेन करेंगे. ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि तब घर में पक्षपात होगा.

ये भी पढ़ें: Parineeti Raghav Wedding Live Updates: राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधेंगी Parineeti Chopra, हल्दी-मेहंदी के फंक्शन में हुआ जमकर धमाल