Abhishek Malhan: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन काफी हिट रहा था. एल्विश यादव शो के विजेता बने. वहीं अभिषेक मल्हान उर्फ ​​फुकरा इंसान शो के फर्स्ट रनर अप रहें. अभिषेक और एल्विश दोनों की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी. फिनाले के दौरान दोनों के बीच काफी कड़ी टक्कर हुई. ये दोनों आज भी आए दिन अपने वीडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं.


अभिषेक मल्हान इस शर्त पर शो में लेंगे हिस्सा


रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक मल्हान को भी बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उनके तमाम फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वह बिग बॉस 17 कर रहे हैं या नहीं. अभिषेक ने आखिरकार बिग बॉस 17 में जाने को लेकर अपने व्लॉग में खुलासा किया.


 






अभिषेक मल्हान के परिवार और दोस्त नहीं चाहते कि वह बिग बॉस 17 करें


उन्होंने कहा कि तमाम एडिट और फैन पोस्ट देखने के बाद उन्हें लगता है कि वह रियलिटी शो के लिए ही बने हैं. हालांकि, उनका परिवार नहीं चाहता कि वह अगला सीज़न करें. यहां तक ​​कि उनके दोस्त और वह खुद भी शो नहीं करना चाहते, लेकिन जब वह एडिट देखते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्हें ऐसा करना चाहिए.


अभिषेक ने रखी ये शर्त


अभिषेक ने आगे कहा कि वह एक खास शर्त पर ही बिग बॉस 17 में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, ''उस सीजन में जाना चाहता हूं जहां पर आसिम और बाकी सभी अच्छे खिलाड़ी आए, आसिम का मैं वास्तव में उसका बहुत सम्मान करता हूं. अगर आप कभी मुझे लाना चाहता हो, तो आसिम भाई को भी साथ लाओ'.


 


यह भी पढ़ें: Kapil Sharma ने दिखाई गणेश पूजा की झलक, वाइफ Ginni Chatrath के साथ बेटे और बेटी ने की गणेश आरती, देखें वीडियो