Bigg Boss 17 New Promo: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर अब बस इंतजार खत्म होने वाला है. शो का नया सीजन कल 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर हो जाएगा. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं 'बिग बॉस' लवर्स के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है.


मेकर्स ने करवाया बिग बॉस के घर से फैंस को रूबरू
इस नए प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने बिग बॉस के नए घर से फैंस को रूबरू करवाया है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'बिग बॉस के घर में आपका स्वागत है. चलिए प्रवेश करते हैं इस सीजन के आलीशान और शानदार घर में, जहां दिल दिमाग और दम का लगेगा बुफे...' वहीं इस मजेदार वीडियो में घर के अंदर के हर एक कोने से इंट्रोड्यूस करवाया गया है. वहीं इस बार बिग बॉस का घर बेहद आलीशान और लैविश होने वाला है. 



इस बार कपल वर्सेज सिंगल होगा शो का थीम
वहीं इस बार का सीजन बेहद मजेदार होने वाली है. इस बार की थीम कपल वर्सेज सिंगल है. खबरें हैं कि इस सीजन में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन शो में हिस्सा ले लेने वाले हैं. इनके अलावा मुनव्वर फारुख, शीजान कान, अरमान मलिक, ईशा मालवीय और मिस्टर फैजू के आने की भी खबरें हैं. हांलाकि, अभी तक शो में आने वाले सदस्यों की कोई भी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


ये भी पढ़ें: India Vs Pak: प्रेग्नेंसी रुमर्स के बीच पति Virat Kohli को चीयर करने अहमदाबाद पहुंची Anushka Sharma, सचिन तेंदुलकर के साथ पोज देती आईं नजर