Bigg Boss 17: रियलिटी शो बिग बॉस 17 के हर नए एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. बिग बॉस मकानवालों को हर दिन कुछ ना कुछ टास्क दे रहे हैं. आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के सदस्यों को घर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. 


बिग बॉस ने मकानवालों के बीच किया किचन का बंटवारा


इस हफ्ते बिग बॉस ने खुद घर के सदस्यों को ड्यूटी सौंपने की कमान संभाली है लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. एक समय में घर का केवल एक ही सदस्य रसोई में प्रवेश करेगा. हर घर का सदस्य केवल अपने घर के सदस्यों के लिए खाना बना रहा होगा. बिग बॉस एक और ट्विस्ट लेकर आए हैं कि किचन 24 घंटे उपलब्ध नहीं रहेगा. इससे हर कोई हैरान है.


रोटियां बनाने में अंकिता लोखंडे के छूटे पसीने!


बिग बॉस 17 में एक नए मोड़ के साथ बड़ा बदलाव आने वाला है. इस सीजन के दूसरे हफ्ते में बिग बॉस घर की जिम्मेदारियां सौंपने का कार्यभार संभाल रहे हैं और उन्होंने हर एक कंटेस्टेंट को काम का जिम्मा दे दिया है. सभी घरवालों को काम को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना होगा, भले ही उन्हें कार्य नहीं सौंपे गए हों.


बिग बॉस समय-समय पर सदस्यों के लिए कर देंगे किचन बंद


प्रोमो के बाद के हिस्से में अनुराग डोभाल और सोनाली बिष्ट खाना बनाते और काटते नजर आ रहे हैं. फिर अंकिता और ऐश्वर्या खाना बनाते नजर आईं. हर बार घर का एक-एक सदस्य किचन की कमान संभालता नजर आया. इसी बीच टीवी की बहू अंकिता लोखंडे के भी रोटी बनाते हुए पसीने छूट गए. 


 


खाना पकाने के बीच में बिग बॉस घोषणा करते हैं कि वह किचन बंद करने जा रहे हैं. अगले ही मिनट वह गैस कनेक्शन बंद हो जाता है. यह हफ्ता बिग बॉस के सभी सदस्यों के लिए मुश्किल भरा होने वाला है. वे इस मोड़ से कैसे निपटेंगे? दर्शकों के लिए ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 9 Written Live Updates: बिग बॉस ने घरवालों के बदले मकान, मुनव्वर ने शायराना अंदाज में इन कंटेस्टेंट पर खुन्नस निकालकर किया नॉमिनेट