Bigg Boss 17: टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' में इस समय फैमिली वीक शुरू हो रहा है. शो की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. अंकिता लोखंडे की मां और विक्की जैन की मां शो में जा कर वापस भी आ गई हैं. इस बीच विक्की की मां रंजना जैन ने कई चैनल्स को इंटरव्यू दिए हैं, जिसमें वो अंकिता को बुरा-भला कहती नजर आ रही हैं. 


अपनी बहू अंकिता को लेकर ऐसी बात करने पर रंजना जैन को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. वहीं, इस बीच अब अंकिता की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई उनके सपोर्ट में उतर आई हैं. उन्होंने एक पोस्ट कर अंकिता की सास पर अपनी भड़ास निकाली है. 


अंकिता की सास पर भड़कीं रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता के साथ पुरानी फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही एक्ट्रेस ने अंकिता पर पहले प्यार लुटाया इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि- आप जैसी हैं वैसी ही रहिए...आप, आप हैं तभी में आपसे इतना प्यार करती हूं. आपने अपने अंदर बहुत सारे बदलाव किए हैं और आपने ये बदलाव सिर्फ अपने लिए नहीं किए हैं अपने प्यार के लिए किए हैं. आप जिनसे प्यार करती हैं उनका योगदान भी आपके लिए उतना जरूरी है. आप अपनी कड़ी मेहनत से ये सब कमाया है. आपको अपने निडर स्वाभाग हमेशा बनाए रखना है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.


रश्मि ने अंकिता की सास को लेकर लिखा- 'मुझे पता है आंटी आपको शायद बुरा लगे पर वो दोनों मेरे दोस्त हैं और बिग बॉस का हिस्सा हैं आप नहीं. इसलिए आप बाहर आकर बिग बॉस न खेलें प्लीज, जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त'





अंकिता को लेकर विक्की की मां ने कही ये बात
बता दें कि, बाहर आने के बाद अंकिता की सास ने उनको लेकर कहा था कि वो अच्छी बहू तो हैं लेकिन शो में उनकी अच्छाई दिखाई नहीं दे रही. इसके अलावा उन्होंने अंकिता पर ये भी आरोप लगाया है कि वो सुशांत सिंह राजपूत का नाम बस सिम्पेथी पाने के लिए यूज कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Ira Khan Wedding Festivities: आयरा की शादी में पापा आमिर खान ने हाथों में रचाई मेहंदी, बेटी के प्री वेडिंग फंक्शन में दिखा एक्टर का खास अंदाज