Bigg Boss 17 Episode 53 Written Live Updates: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में घर में इम्यूनिटी पावर के लिए बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को टास्क दिया. इसमें नील भट्ट और अरुण ने कप्तानी संभाली. सभी घरवालों को बिग बॉस ने दो टीम में बांट दिया.


घर में हुआ इम्यूनिटी टास्क


इस टास्क में बिग बॉस ने खानजादी को संचालक बनाया. टास्क में अभिषेक कुमार और ईशा के बीच बहस शुरु हो जाती है. झगड़े में ईशा को इतना गुस्सा आ जाता है कि वह अभिषेक को धक्का दे देती हैं. इतना ही नहीं गेम में खेलते हुए ईशा अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर हाथ तक उठा देती हैं. इसके बाद अभिषेक भी अपना आपा खो देते हैं. 


ईशा और अभिषेक की हुई लड़ाई


अभिषेक ईशा से कहते हैं- अब तो तुम्हारा असली चेहरा सामने आ गया है. अब तो सब पता चल गया है तुम्हारे बारे में. अब थोड़ी बोलेगी तू. निकल यहां से. फिर ईशा कहती हैं बदतमीजी मत कर तो अभिषेक कहते हैं करूंगा. इसके बाद ईशा अभिषेक को धक्का मारती हैं. तो अभिषेक कहते हैं धक्का क्यों मार रही है. तू बदतमीज है. 


फिर समर्थ आकर बीच बचाव करते हैं और वो अभिषेक को रोकते हैं. अभिषेक और ईशा के बीच का झगड़ा बहुत बढ़ जाता है. सभी घरवालें उन्हें रोकते हैं. किचन एरिया में अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच राशन को लेकर काफी तू-तू मैं-मैं होती हैं. ऐश्वर्या शर्मा अभिषेक को बोलती हैं अपनी शक्ल देख उसके बाद बात करना. 


 


खानजादी ने ऐश्वर्या को कहा- 'इतनी सी है'


अभिषेक और ऐश्वर्या शर्मा की लड़ाई के बीच खानजादी कूद पड़ती हैं, तभी ऐश्वर्या बोलती हैं मैं एक और दो बार तमीज से बात करती हूं, तीसरी बार मेरी साइड से उल्टा थप्पड़ आता है. तभी खानजादी इशारा करते हुए बोलती हैं कि इतनी सी हैं और मेरे लेवल तक नहीं आ सकती हैं. तभी समर्थ ईशा खानजादी के ऊपर चढ़ जाते है कि आपने बॉडी शेमिंग की है. 


 


यह भी पढ़ें: KBC 15: 'मेरी पत्नी जया जी की तरह स्ट्रिक्ट हैं', केबीसी में कंटेस्टेंट ने बिग बी से बोल दी ये बात, अमिताभ बच्चन ने ऐसे किया रिएक्ट