Harshad Chopda News: एक्टर हर्षद चोपड़ा टीवी के जाने-माने एक्टर हैं. उन्हें पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया था. इस शो से उन्हें खूब नेम-फेम मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी आया था जब हर्षद को फ्लॉप एक्टर कहकर बुलाया गया था. हर्षद ने खुद इस बात का खुलासा किया है. 


हाल ही में हर्षद चोपड़ा, अंकित गुप्ता, प्रणाली राठौड़, शिव ठाकरे, करणवीर बोहरा और दिव्या अग्रवाल एक इंटरव्यू में नजर आए. इस दौरान हर्षद ने इस बारे में बात की.


मुझे फ्लॉप एक्टर कहकर बुलाते थे


हर्षद ने कहा, 'लोग आते हैं और चले जाते हैं. मैंने ऐसा भी दौर देखा है जब लोग मुझे फ्लॉप एक्टर कहकर बुलाते थे. एक एक्टर तभी तक फेमस होता है जब तक वो शो करता है. एक बार शो खत्म हो गया, तो एक्टर भी तब तक फ्लॉप है जब तक उन्हें दूसरा शो नहीं मिलता. ये ही सच्चाई है.'


अंकित गुप्ता भी हर्षद की बात से सहमत नजर आते है.


हर्षद के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो एक्टर ने अपना करियर शो ममता से शुरू किया था. फिर वो लेफ्ट राइट लेफ्ट में नजर आए. उन्होंने अंबर धारा, किस देश में है मेरा दिल, कहानी हमारी महाभारत की, तेरे लिए, धर्मपत्नी, दिल से दी दुआ...सोभाग्यवती भव?, हमसफर और बेपनाह जैसे शोज किए हैं.


पिछली बार वो शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यू के रोल में थे. इस शो में वो प्रणाली राठौड़ के अपोजिट रोल में थे. प्रणाली संग उनकी केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद किया. कुछ समय पहले ही शो में लीप आया और हर्षद और प्रणाली ने शो छोड़ दिया. फैंस शो में हर्षद और प्रणाली को काफी मिस कर रहे हैं.


 


 


 


ये भी पढ़ें- Hi Nanna Ott Relese: सिनेमाघरों में ही खुल गया राज! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना'