Bigg Boss 17 Episode 26 Written Live Updates: टीवी के फेमस रिएलिटी शोज बिग बॉस 17 में कई दिनों से कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर गुस्सा होते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब आने वाले एपिसोड में बिग बॉस ने घर के सदस्यों पर अपनी भड़ास निकाली. 


अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच हुई तीखी बहस


एक बार फिर अंकिता और मन्नारा के बीच खिटपिट देखने तो मिली है. अंकिता मन्नारा पर भड़कती हैं. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को डबल ढ़ोलकी कहती हैं. अंकिता ईशा को समझाती हैं कि मन्नारा की बातों में मत आना वे किसी भी लड़की के बारे में कुछ भी बोलती है. इस वक्त मनारा भी वहीं बैठी होती हैं.


घर में शुरु हुआ एक और नया मुद्दा


अंकिता मन्नारा को कहती हैं कि तुम उस दिन खानजादी को कैरेक्टरलेस बोल रही थीं. मैं डंके की चोट पर बात करती हूं. तुम्हारें खिलाफ कोई चला जाए ना तो तुम्हारी जल जाती है. तुम भरोसे के लायक ही नहीं हो. मनारा इस दौरान उन्हें जवाब देती हैं कि ये यहीं आप, इसपर अंकिता कहती हैं कि पहले अपने आपको देखिए कि आप क्या हैं. 


पिछले कुछ दिनों से मन्नारा और खानजादी के बीच अनबन देखने को मिल रही है. ऐसे में मन्नारा कई बार खानजादी के कैरेक्टर पर उंगली उठा चुकी हैं. जिसको लेकर अंकिता उन्हें टोक भी चुकी हैं. अब अंकिता ने सबके सामने मन्नारा की ये पोल खोल दी है कि वे लड़कियों के बारें में किस तरह की बातें करती हैं.


 


मन्नारा ने खानजादी को कहा कैरेक्टरलेस


मन्नारा खानजादी पर ताने कसती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने हद ही पार कर दी है. मन्नारा ने सीधा खानजादी के कैरेक्टर पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. मन्रारा ने अंकिता लोखंडे संग हुई बातचीत में खानजादी को कैरेक्टरलेस कह दिया है. मन्नारा गार्डन एरिया में लेटी रो रही होती हैं, उन्हें ऐसा देख अंकिता उनके पास आती हैं और उन्हें हग कर चुप कराती है.


 


यह भी पढ़ें: जब Bigg Boss 7 में ट्रॉफी के लिए गौहर खान और तनीषा मुखर्जी थे आमने-सामने, झलक दिखला जा के सेट पर अब ऐसे हुई एक्ट्रेसेस की मुलाकात