Bigg Boss 17 Nomination: बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. बिग बॉस 17 शो का यह चौथा हफ्ता है और इस बार कई कंटेस्टेंट हैं जो नॉमिनेट हुए हैं. इस हफ्ते अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट किया गया है, लेकिन वह सेफ हो सकती हैं क्योंकि वह सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हैं और बाहर उनकी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग हैं. 


इस हफ्ते इन कंटेस्टेंट के ऊपर लटकी तलवार


शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग ढोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, समर्थ जुरेल, मनस्वी ममगई, सना रईस खान और सोनिया बंसल कंटेस्टेंट हैं. 


 कौन होगा घर से बेघर?


ऐश्वर्या शर्मा को भी घर वालों ने नॉमिनेट किया है. हालांकि, अब भी वह अच्छा खेल रही हैं और बाहर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. इसलिए उनके एलिमिनेट होने की संभावना बहुत कम है.


प्रियंका चोपड़ा की बहन भी हुईं नॉमिनेट


मन्नारा चोपड़ा भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं लेकिन शो में उन्हें काफी पसंद किया गया है. उनके मासूम और ड्रामेबाज अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वह कभी-कभी बचकानी हरकतें करती हैं लेकिन शो में वह नजर आती हैं.

 


नील भट्ट भी नॉमिनेट हैं लेकिन अब, उन्होंने भी अपना खेल शुरू कर दिया है, इसका कारण चाहे पॉजिटिव हो या नेगेटिव, वह चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा सनी आर्या उर्फ ​​तहलका भाई को नॉमिनेट किया गया है लेकिन इस बार सलमान खान ने उनकी और अरुण की तारीफ की इसलिए उन्हें आत्मविश्वास मिला है और अब वह थोड़ा खेल रहे हैं. 


अरुण महाशेट्टी को नॉमिनेट किया गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके तीखे वन-लाइनर उन्हें पीछे रहने में मदद करेंगे. जब से सलमान ने उनकी और सनी की तारीफ की है तब से वह भी खूब मनोरंजन कर रहे हैं. इसलिए, हो सकता है कि दर्शक उन्हें एलिमिनेट होते हुए न देखें.


अनुराग डोभाल शो में कुछ खास कमाल नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ झगड़े पैदा करता रहता है और बेकार की बातें करता रहता है. इस हफ्ते समर्थ भी नॉमिनेट हैं. अब वह गेम में खोए हुए नजर आ रहे हैं  नाविद सोले भी नॉमिनेट हैं. वह एक प्यारा और क्लासी लड़का है लेकिन शो में कुछ खास नहीं कर पा रहा है.


 


यह भी पढ़ें: Anupama Written Update: अनुपमा के खिलाफ मालती देवी की साजिश पर डिंपी फेर देगी पानी, शो में दिखेगा ये ड्रामा