Arjun Kapoor David Beckham Pics: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा ने बीती रात स्टार फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम के लिए अपने घर पर एक वेलकम पार्टी रखी. इस पार्टी में बी-टाउन के कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. जिसमें एक सोनम के कजिन और एक्टर अर्जुन कपूर भी थे. जोकि डेविड के बड़े फैन हैं. इस पार्टी से अपने फेवरेट प्लेयर के साथ अर्जुन ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की. लेकिन अब इनके लिए यूजर्स एक्टर को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. जानिए क्या है वजह.....


अर्जुन ने शेयर की डेविड के साथ तस्वीरें


अर्जुन कपूर ने सोनम कपूर की पार्टी से तीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें से पहली में एक्टर और उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका डेविड बेकहम के साथ पोज दे रहे हैं. वही दूसरी तस्वीर में वो सोनम और हर्षवर्धन के असाला कुछ दोस्तों के साथ पोज दे रहे हैं. इसके अलावा एक फोटो में सिर्फ अर्जुन और डेविड कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा – ‘सोनम और आनंद मेरे बचपन के सपने को पूरा करने के लिए थैंक्यू...’



हाईट को लेकर ट्रोल हुए एक्टर


हालांकि अर्जुन को नहीं पता था कि ये तस्वीरें शेयर करना उनको भारी पड़ने वाला है. दरअसल अब यूजर्स उन्हें उस तस्वीर के लिए बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं जिसमें वो डेविड के साथ अकेले पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर में वो प्लेयर लंबे नजर आ रहे हैं और ये ही बात यूजर्स को रास नहीं आ रही. उनका कहना है कि डेविड की हाइट 1.83m है और अर्जुन की 1.78m है, तो तस्वीर में अर्जुन लंबे कैसे लग रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो ये भी कह दिया कि फोटो क्लिक करवाते हुए अर्जुन ने मलाइका की हील पहन ली होगी.



अर्जुन ने दी ये सफाई


लेकिन अब इस विवाद को बढ़ता देख अर्जुन ने इसपर सफाई दे दी है. एक्टर पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘मैं वास्तव में 183 सेमी का हूं यानी 6 फीट से थोड़ा ज्यादा, इसलिए हम जो कुछ भी पढ़ते हैं उस पर विश्वास ना करें...’ अर्जुन के इस बयान के बाद एक यूजर ने उनपर चुटकी लेते हुए लिखा- ‘ये कितना वेला है..जो दो मिनट में ही रिप्लाई कर दिया..’




ये भी पढ़ें-


Sonam Kapoor Party Pics: सोनम कपूर ने डेविड बेकहम के लिए होस्ट की शानदार पार्टी..बी-टाउन की इन हस्तियों ने की शिरकत, देखिए तस्वीरें