Bigg Boss 17: सलमान खान के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में घरवालों अपने झगड़ों में एक दूसरे पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इस बीच अरूण माशेट्टी ने मनारा चोपड़ा की शक्ल को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. उन्होंने जमकर अरूण की क्लास लगाई है. 


अरूण ने मनारा को बताया सड़ी सूरत
दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस हाउस में दिवाली पार्टी में दिए एक कार्ड टास्ट में मनारा को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. इस दौरान उन्होंने मनारा की शक्ल को सड़ी सूरत भी कहा है. अरूण ने कहा कि-  "बिग बॉस की तरफ से इसको बोला गया था इमोजी क्वीन, व्हाट्सअप पर उसको आड़े तेरे इमोजी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन ये असल में है सड़ी सूरत". अब उनके सड़ी सूरत वाले कमेंट पर यूजर्स भड़क गए हैं. 


एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है. सुपर हैंडसम LOL हर जगह फैला हुआ अरूण माशेट्टी मनारा चोपड़ा को सड़ी सूरत कह रहा है. खुद की सूरत कभी आइने में देखा है क्या? इसकी पीआर टीम ने एल्विश यादव को ट्रोल कर व्यूज पाने के लिए भी कोशिश की थी. 





एक और यूजर ने लिखा- अरूण मनारा को सड़ी सूरत कह रहा क्या इसने कभी अपनी शक्ल आइने मे देखी है. इसके शब्द बहुत घटिया है. 



वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा- घटिया आदमी अरुण...कुछ करना होता है बस 24 घंटे सोना और दूसरों की बुराई करना है . ये मनारा को बोल रहा है...यही अरूण लाइफ फीड में बोल रहा था कि उसने ज्यादा बोल दिया, माफी मांग लेगा. 


एक और यूजर ने लिखा- सड़ी सूरत...अगर यहीं चीज किसी ने अरूण की वाइफ या बेटी को बोली होती तो वो उसपर पानी लेकर चढ़ जाता. ये बहुत घटिया है. 





बता दें कि, इस तरह कई यूजर्स मनारा को सपोर्ट कर अरूण की वाट लगा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Vijay Thalapathy का चला तमिलनाडु में जादू! सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में इस मूवी ने बनाई टॉप पर जगह, देखें लिस्ट