Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. शो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इस हफ्ते शो की टीआरपी भी कमाल की रही है. गेम खेलकर कंटेस्टेंट इसे काफी दिलचस्प बना रहे हैं. 


हाल ही में शो में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा की लड़ाई देखी गई. अंकिता ने मन्नारा को पीठ में छुरा घोंपने वाला कहा. उन दोनों की आपस में कभी नहीं बनी और अब ये लड़ाई हमेशा चलती रहेगी.


बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे की टॉप 3 में जगह पक्की! 


हाल ही में लाइव फीड में मन्नारा सना रईस खान और ऐश्वर्या शर्मा के साथ बैठी नजर आईं. मन्नारा और कुछ घरवालें इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि कैसे लोग अंकिता और विक्की जैन के खिलाफ बोलने से डरते हैं.


इन घरवालों ने खुद ही पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस को लेकर बोल दी ये बात


सना ने कहा कि वह खुलकर बोलती हैं और उन पर कोई असर नहीं पड़ता लेकिन इस बात से हैरान हैं कि विक्की के खिलाफ कोई और क्यों नहीं बोलता. उन्होंने ये भी बताया कि असल में विक्की को कोई पसंद नहीं करता लेकिन वे कभी उसके बारे में बात नहीं करते. उन्होंने ये भी कहा कि मुनव्वर फारुकी एक डरपोक हैं क्योंकि उन्होंने अंकिता लोखंडे के खिलाफ कोई स्टैंड नहीं लिया.


 


इस बातचीत में मन्नारा चोपड़ा ने कहा कि अंकिता लोखंडे टॉप 5 में तो पक्का हैं और हकीकत में वह टॉप 3 में पहुंचेंगी. वहीं ऐश्वर्या शर्मा ने अंकिता के टॉप 3 में होने को लेकर मन्नारा से सहमति जताई. ऐश्वर्या ने ये भी कहा कि अंकिता ये शो जीत भी सकती हैं.


बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट


बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग धोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ ​​खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले। रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, समर्थ जुरेल, मनस्वी ममगई, सना रईस खान और सोनिया बंसल ने घर में एंट्री की. सोनिया और मनस्वी बाहर हो गए हैं.


 


यह भी पढ़ें: इस शख्स की वजह से टूट गया था Aamir Ali और Sanjeeda Sheikh का 9 साल का रिश्ता! अब ऐसे जिंदगी जी रही हैं एक्ट्रेस