Aamir Ali-Sanjeeda Shaikh Divorce: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे चहेते कपल्स तलाक हो चुके हैं जिन्हें देखकर फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि इनकी राहें भी जुदा हो सकती हैं. ऐसी ही एक फेमस जोड़ी थी आमिर अली और संजीदा शेख की. इस कपल को दर्शकों को खूब प्यार मिला. दोनों ने कई रियलिटी शो में भी साथ में काम किया.
ऐसे टूटी थी आमिर अली और संजीदा शेख की 9 साल की शादी
एक समय में आमिर अली और संजीदा शेख का प्यार ऐसा परवान चढ़ा था कि दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया. यहां तक शादी के कुछ साल बाद संजीदा ने एक प्यारी बेटी को भी जन्म दिया. लेकिन अचानक इस रिश्ते में ऐसी दरार आई कि इन दोनों ने अपना 9 साल पुरानी शादी तोड़ दी और तलाक लेकर अलग हो गए.
इस शख्स की वजह से आई दोनों के रिश्ते में खटास!
आमिर और संजीदा की शादी टूटने की खबर ने फैंस को काफी हैरान कर दिया था. हर किसी को यकीन नहीं हो पा रहा था कि इतने टाइम बाद दोनों के अलग होने की ऐसी क्या वजह रही होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर अली और संजीदा शेख की शादी टूटने की वजह एक्टर हर्षवर्धन राणे को माना जाता है. ऐसी खबरें थी कि 'तैश' की शूटिंग के दौरान संजीदा और हर्षवर्धन राणे एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे.
संजीदा शेख के साथ एक्टर हर्षवर्धन राणे की नजदीकियां बढ़ती चली गई जिस वजह से आमिर और संजीदा के रिश्ते में खटास का कारण बनी. आमिर और संजीदा की 2 साल की बेटी आर्या की कस्टडी एक्ट्रेस को मिली है. संजीदा तलाक के बाद से अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं.
बता दें कि आमिर और संजीदा साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2020 से ही दोनों के बीच कुछ भी ठीक ना होने की खबरें सामने आने लगी थीं. तभी ये बताया गया था कि उनकी एक बेटी भी है जिसका जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है.
फिल्म 'हीरामंडी' में नजर आएंगी संजीदा शेख
वहीं संजीदा शेख के काम की बात करें उन्होंने 'कयामत', 'क्या होगा निम्मो का' और 'इश्क का रंग सफेद' जैसे कई टीवी सीरियल्स में अपने काम से दर्शकों का दिल जीता है. एक्ट्रेस अब जल्द ही फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'हीरामंडी' में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: इस बार Bigg Boss 17 में होगा डबल इविक्शन, Neil Bhatt या Samarth Jurel? ये कंट्स्टेंट होगा घर से बेघर!