Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में कई दोस्ती देखने को मिल रही हैं. अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी के बीच में भी अच्छा बॉन्ड दिखा. फैंस को अंकिता और मुनव्वर की दोस्ती पसंद भी आ रही है. हालांकि, अब लग रहा है कि अंकिता और मुनव्वर की दोस्ती में दरार आ जाएगी और इसके पीछे कारण हैं मन्नारा चोपड़ा.


दरअसल, मुनव्वर की मन्नारा और अंकिता दोनों के साथ में अच्छी दोस्ती है. लेकिन मन्नारा और अंकिता एक-दूसरे पसंद नहीं करते हैं. वहीं मुनव्वर की प्रायोरिटी लिस्ट में मन्नारा पहले आती हैं. शायद यही कारण है कि अंकिता अब मुनव्वर से नाराज हैं.



मुनव्वर और अंकिता में हुई कहा-सुनी


प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि अंकिता सना के साथ बात कर रही होती है. तो मुनव्वर बीच में कुछ बोलते हैं. तो अंकिता मुनव्वर को चुप कराती है और कहती है- मुनव्वर मैं बात कर रही हूं न. इसके बाद मुनव्वर अंकिता के पास आते हैं और कहते हैं कि मैं कुछ बोल रहा था और आपने मुझे काट दिया. तो अंकिता कहती है मुनव्वर पता क्या है न मुझे फीलिंग आ रही है कि एक वो स्टेज आ गई है कि मैं तुझसे एक्सपेक्ट करने लगी हूं. मन्नारा है, मुनव्वर है और अंकिता है, ये लोग झगड़ रहे हैं मुनव्वर के लिए. मुझे वो नहीं चाहिए.


इस प्रोमो के कैप्शन में कलर्स ने लिखा- मुनव्वर और अंकिता के बीच खड़ा हुआ एक नया मुद्दा. 


बता दें कि मुनव्वर की अभिषेक के साथ भी बहस हो जाती है और इस बहस के पीछे भी मन्नारा होती हैं. क्योंकि मन्नारा और अभिषेक की लड़ाई होती है, जिसमें मुनव्वर फंस जाते हैं.


ये भी पढ़ें- फोटो में दिख रहा ये बच्चा बना बॉक्स ऑफिस का 'सुलतान', 17 फिल्मों की हुई 100 Cr क्लब में एंट्री, नई मूवी ने छापे 450 करोड़


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply