Bigg Boss 17: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' में कुछ ना कुछ धमाल देखने को मिलता ही है. वहीं इस बार का सीजन भी बेहद धमाकेदार है. सलमान खान के इस शो में आए दिन घर के सदस्यों के बीच अनबन होती रहती है. 'बिग बॉस 17' का पिछला हफ्ता भी बेहद रोमांचक रहा. 


घर में दो वाइल्डकार्ड मनस्वी ममगई और समर्थ जुरेल की एंट्री हुई है, जिसके बाद से घर वालों के होश उड़े हुए हैं. हुआ यूं कि समर्थ ईशा मालविया के प्रेजेंट बॉयफ्रेंड हैं और घर में पहले से ही ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार मौजूद हैं. ऐसे में घर में अचानक से भूचाल आ गया. बात इतनी बढ गई कि अभिषेक और समर्थ हाथापाई पर उतर आए. इस दौरान ईशा बेहद घबरा गईं. ऐसे में मुन्नवर उन्हें समझाते हुए दिखे कि जो सच है वो बोल दो.


अंजलि अरोड़ा ने मुन्नवर पर कसा तंज
वहीं मुन्नवर की इस बात पर अंजलि अरोड़ा ने अब उनपर तंज कसा है. बता दें कि अंजलि और मुन्नवर कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' में एक साथ थे. इस दौरान मुन्नवर ने झूठ बोला था कि उनकी बाहर कोई गर्लफ्रेंड भी है. तब अंजलि का नाम मुन्नवर से जोड़ा जा रहा था.


ईशा का किया सपोर्ट
ऐसे में अंजलि का पोस्ट चर्चा में आ गया है. उन्होंने ईशा को सपोर्ट करते हुए लिखा है कि 'कभी कभी हम अपनी पर्सनल लाइफ को एक्सपोज नहीं करना चाहते हैं. अगर तुम्हें किसी के लिए कुछ किया है समर्थ तो ऐसे इंटरव्यू में जताना? अभिषेक तुम ये तो सोच लो कि आपके घर वालों पर क्या बीत रही होगी. ईशा तो 19 साल की है हर किसी को समय लगता है भाई.' वहीं मुन्नवर पर तंज कसते हुए अंजलि आगे लिखती है ये जो ईशा को ज्ञान दे रहा हैं, पूरी दुनिया जानती है उसने खुद कितना झूठ बोला है.


ये भी पढ़ें: Video: 400 मीटर दौड़ में Angad Bedi ने जीता गोल्ड मेडल, तो पत्नी Neha Dhupia ने ऐसा किया स्वागत, पिता को याद कर भावुक हुए एक्टर