Bigg Boss 17 Aishwarya Sharma: बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा ने अपने पति नील भट्ट के साथ एंट्री ली थी, दोनों ही गेम में बढ़िया तरीके से खेल रहे हैं. बिग बॉस के घर में एक एपिसोड में ऐश्वर्या ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर कई बातें कही थी. इसके बाद से ही एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल पंड्या लागातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 


ऐश्वर्या शर्मा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने खोल दिए बड़े राज!


हाल ही में राहुल पंड्या ने ऐश्वर्या शर्मा को लेकर कई खुलासे किए है. एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि 'उसने घर में मेरे बारे में कई ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा और मैं चाहता हूं कि मैं घर में जाकर साफ करना चाहता हूं'. 


'ऐश्वर्या मुझे बार-बार पॉक कर रही हैं'


आगे की बातचीत में राहुल ने कहा- मेरे पास उसके सारे सबूत है और मैं सब दिखा सकता हूं, मुझे लोग आकर बोल रहे हैं कि तेरी गर्लफ्रेंड, जिसे तूने इतना आगे बढ़ाया वो बार-बार बिग बॉस के घर में तूझे पॉक कर रही हैं'. 


 


बता दें कि बिग बॉस के घर में ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि ब्रेकअप के बाद वह टूट गई थीं और नील ने उन्हें मजबूती से संभाला था. कुछ दिनों पहले राहुल पंड्या ने ऐश्वर्या से अपने ब्रेकअप के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ब्रेकअप कर नील से शादी की तो वह टूट गई थी.


एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि कैसे उनके पिता उसे पसंद नहीं करते थे और इसलिए उसे दूर भेज दिया था. अब, ऐश्वर्या शर्मा ने बिग बॉस 17 के घर में अपने पिछले रिश्ते के बारे में खुलासा किया है.


 


यह भी पढ़ें: Indian Idol 14: फिल्म Animal को प्रमोट करने पहुंचे रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना, ऐसा क्या हुआ कि एक्टर को इस कंटेस्टेंट के छूने पड़े पैर?