Elvish Yadav New Car: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर बनने के बाद से एल्विश यादव सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलमान खान के शो के विनर बनने के बाद से एल्विश की पॉपुलैरिटी में और इजाफा हुआ है इसी के साथ वे नई-नई उपलब्धियां भी अपने नाम कर रहे हैं. हाल ही में एल्विश ने दुबई में आलीशान घर खरीदा था जिसका टूर भी उन्होने अपने व्लॉग में कराया था. इसके बाद हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर का उर्वशी रौतेला संग हम तो दीवाने सॉन्ग भी रिलीज हुआ था. वहीं अब सोशल मीडिया सेंसेशन ने एक और अचीवमेंट अपने नाम कर लिया है. दरअसल एल्विश ने एक बेहद एक्सपेंसिव गाड़ी खरीदी है.
एल्विश यादव ने खरीदी बेहद एक्सपेंसिव मर्सिडीज बेंजएल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी लेटेस्ट एक्सपेंसिव कार खरीदने की जानकारी दी है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने ब्लू कलर की मर्सिडीज बेंज E53 AMG कैब्रियोलेट अपने कार कलेक्शन में एड की है. सैसी राइड से घर वापस आने के बाद, एल्विश को अपने दोस्तों और परिवार के साथ केक काटते देखा गया. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने शानदार डिनर कर जश्न मनाया.
एल्विश की न्यू कार का क्या है प्राइसबता दें कि एल्विश की ब्रांड न्यू मर्सिडीज बेंज E53 AMG कैब्रियोलेट में एक पावरफुर 2999 cc इंजन है और यह AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम को सपोर्ट करता है. इसमें एएमजी स्पोर्ट्स सीटों और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एक इनबिल्ट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है. कार के बेस मॉडल की औसत कीमत 1.30 करोड़.रुपये से शुरू होती है.
एल्विश ने दुबई में खरीदा आलीशान घरइस महीने की शुरुआत में एल्विश यादव ने दुबई में अपने आलीशान घर की एक झलक शेयर कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था. वीडियो में, उन्होंने अपने डुप्लेक्स अपार्टमेंट का टूर कराया था. जिसमें विशाल कमरे और एक सुंदर बालकनी है. लाइट व्हाइट कलर और हल्के रंगों से सजी पूरी पूरी प्रॉपर्टी काफी लैविश है. वीडियो में एल्विश ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने दुबई में यह घर 8 करोड़ रुपये में खरीदा है.
एल्विश ने बीबी ओटीटी 2 को लेकर किया था चौंकाने वाला खुलासाहाल ही में एल्विश ने शहनाज गिल के चैट शो देसी वाइब्स पर बातचीत के दौरान बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. एल्विश ने इस दौरान बातों-बातों में कहा कि उन्हें बिग बॉस के मेकर्स से 25 लाख रुपये की प्राइज मनी अभी तक नहीं मिली है. इसे सुनकर शहनाज गिल भी हैरान रह गईं और उन्होने कहा ये तो गलत बात है.
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty की बहन Shamita ने अबतक क्यों नहीं की शादी, 44 के बाद भी एक्ट्रेस इस वजह से हैं कुंवारी?