Bigg Boss 17: टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' बढ़ते दिन के साथ इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो में बिग बॉस कई ट्विस्ट के साथ घरवालों को हैरान कर रहे हैं. वहीं, आए दिन कोई न कोई लड़ता-झगड़ता नजर आ रहा है. इस बार अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई है. इस बीच अंकिता ने अभिषेक को कुछ ऐसा इशारा कर दिया है जिससे एक्टर का पारा हाई हो गया. 

Continues below advertisement

अंकिता ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगरदरअसल, अभिषेक के साथ झगड़े में अंकिता लोखंड़े ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखा दी, जिसके बाद तो अभिषेक ने अपना आपा ही खो दिया. हुआ यूं कि, अंकिता अभिषेक से काम को लेकर कुछ पूछने आती हैं कि किसी ने किचन की स्लैब साफ नहीं की है. इस पर अभिषेक उन्हें ही ब्लैम कर देते हैं कि आप ही नहीं करती हैं. ये सुन अंकिता कहती हैं कि मैं तुमसे प्यार से बात कर रही हूं तो तुम चिल्लाओ मत. लेकिन अभिषेक भी कहां मानने वाले हैं. वे जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं कि आप काम खुद काम से भागती हैं और दूसरों को बोलती हैं. 

अभिषेक ने अंकिता पर लगाया गाली देने का आरोपइस पर अंकिता और अभिषेक का झगड़ा काफी बढ़ जाता है. दोनों एक दूसरे को काफी कुछ बोलते हैं. लेकिन इस बीच अंकिता अभिषेक को मिडिल फिंगर का इशारा कर देती हैं. अब ये देख अभिषेक आग बबूला हो जाते हैं और कहते हैं कि आपने मुझे नेशनल टेलीविजन पर गाली दी है. वे सभी को चिल्ला-चिल्लाकर बताते हैं कि अंकिता लोखंडे ने मुझे मिडिल फिंगर दिखाई है. इस पर विक्की बीच में आ जाते हैं और अभिषेक को समझाते हैं फिर वो अंकिता को भी कहते हैं कि- 'तुमने ऐसा क्यों कि'. हालांकि इस बात पर अंकिता विक्की को कहती हैं कि- 'तू बीच में मत आ मैं खुद संभाल लूंगी'. 

Continues below advertisement

लेकिन अभिषेक जोर-जोर से चिल्ला रहे होते हैं और कहते हैं कि अगर यहीं काम मैंने कर दिया होता तो अभी सारे घरवालें मुझे बोलने आ जाते. हालांकि, विक्की के समझाने पर अभिषेक थोड़ा शांत हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड Vijay Varma संग शादी की प्लानिंग कर रही हैं Tamannaah Bhatia? इन दो वजहों ने दिया हिंट