Tamannaah Bhatia Wedding: बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने जब से अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है तब से दोनों हमेशा हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने से पीछे नहीं हटते हैं. लस्ट स्टोरीज 2 के बाद से फैंस को इनका रोमांस पसंद आता है. विजय और तमन्ना अब अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर लेकर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जी हां रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल अब शादी करने के लिए तैयार है.

Continues below advertisement

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को फैंस शादी के बंधन में बंधता देखना चाहते हैं और अब दोनों के पेरेंट्स भी चाहते हैं के कपल शादी कर ले. रिपोर्ट्स की माने तो तमन्ना और विजय दोनों को ही उनके पेरेंट्स शादी के लिए प्रेशराइज कर रहे हैं.

पेरेंट्स बना रहे हैं प्रेशरतेलुगू सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना और विजय दोनों ही सीरियसली शादी करने के बारे में सोच रहे हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना शादी करने को लेकर अपने पेरेंट्स के प्रेशर में हैं. विजय और तमन्ना के पेरेंट्स आपस में मिल चुके हैं और दोनों ही चाहते हैं कि कपल को शादी कर लेनी चाहिए. ये एक बड़ी हिंट है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.

Continues below advertisement

ये है दूसरी वजहतमन्ना भाटिया ने भोला शंकर फिल्म और कावाला सॉन्ग के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है. जिसके बाद से लग रहा है कि तमन्ना अपनी शादी की प्लानिंग पर फोकस करना चाहती हैं, इसलिए वह अभी कोई फिल्म साइन नहीं कर रही हैं.

शादी के बारे में कही थी ये बाततमन्ना भाटिया ने शादी के बारे में कुछ समय पहले कहा था कि मुझे लगता है मुझे लगता है कि जब आपको शादी करनी हो तो आपको शादी कर लेनी चाहिए. शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है. यह कोई पार्टी नहीं है. इसमें बहुत मेहनत लगती है, और इसी तरह एक पौधा पालना, एक कुत्ता पालना या बच्चे पैदा करना भी बहुत काम है. इसलिए जब आप ऐसी ज़िम्मेदारी के लिए तैयार हों जो महत्वपूर्ण हो तो आप उसे करें. इसलिए नहीं कि समय या सब कर रहे हैं तो करलो.

ये भी पढ़ें: Subrata Roy Demise: सुब्रत रॉय के निधन पर सदमे में बॉलीवुड जगत, Manisha Koirala से लेकर Boney Kapoor तक ने सहारा श्री को यूं दी श्रद्धांजलि