Bigg Boss 16 Winner Prediction: मशहूर और कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 16वां सीजन जल्द ही अपने मुकाम तक पहुंचने वाला है. इस शो को अब तक टॉप 5 मिल गए हैं और अब जल्द ही शो के विजेता का भी नाम सामने आ सकता है. हालांकि, जैसे-जैसे 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16 Winner) अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, लोगों के विनर को लेकर कयास सामने आने लगे हैं. जिस वजह से यह दावा किया जा रहा है कि इस बार भी बिग बॉस की विनर पिछली बार की ही तरह एक लड़की बन सकती है. अब ये कयास सामने आते ही लोग प्रियंका, अर्चना और निमृत पर अपना-अपना दांव लगा रहे हैं. 


 



 


कौन होगा विनर? 


'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16)  को लेकर प्रेडिक्शन जारी है और इस बीच 'द खबरी' ने अपने बिग बॉस विनर की लिस्ट आउट कर दी है. इस बार लिस्ट में दिखाया गया है कि टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) विनर बन सकती हैं, जबकि दूसरे नंबर पर नाम है शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का, तीसरे नंबर पर एमसी स्टैन (MC Stan) के नाम की चर्चा है और चौथे और पांचवे में अर्चना (Archana Gautam) या निमृत (Nimrit Kaur Ahluwalia) में से किसी एक को जगह मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस लिस्ट के सामने आने के बाद लोग प्रियंका को विनर बनाने को लेकर भी कई तरह की बातें बोल रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि बिग बॉस हमेशा प्रियंका को लेकर पक्षपात करता रहा है.


प्रियंका के पास कई मौके


आपको बता दें, प्रियंका चाहर चौधरी ( Priyanka Chahar Choudhary) से खुद सलमान खान भी काफी खुश हैं, वो उनकी एक्टिंग टैलेंट के कायल हैं. खबर तो यह भी आ रही है कि प्रियंका को शाहरुख खान के साथ फिल्म भी ऑफर हुई है. इसके अलावा प्रियंका ने एकता कपूर का भी दिल जीता था और बताया यह भी जा रहा था को वो अपने  'नागिन' फ्रेंचाइजी के अगले सीजन में प्रियंका को लेना चाहती हैं. 26 साल की प्रियंका ने ‘ये है चाहतें’, ‘परिणीति’ जैसे कई  टीवी शोज में काम किया लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता उनके हालिया सीरियल 'उडारियां' को लेकर मिली। इस सीरियल में उन्होंने तेजो संधू की भूमिका निभाई थी.  


यह भी पढ़ें- GHKKPM: 'गुम है' की पाखी का पागलपन देख ऑडियंस को आ गया गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुनाए ऐसे-ऐसे ताने