Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में काफी इमोशनल माहौल देखने को मिला. दरअसल, टीना दत्ता (Tina Dutta) को बिग बॉस ने जब ये जानकारी दी कि उनकी पेट डॉग रानी कि डेथ हो गई है तो वो आपे से बाहर हो गईं और खूब रोईं. टीना को ये जानकारी देने के लिए बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया. वह इस बात से डर गईं और समझ नहीं पायीं कि आखिर उन्हें बिग बॉस ने कंफेशन रूम में क्यों बुलाया है. 


जब उन्हें ये बात पता चली तो वो शॉक्ड रह गईं और बिग बॉस ने उन्हें दरवाजे से बाहर आने को कहा और फिर उन्हें पूरी कहानी बताई. टीना को इस बात का मलाल रहा कि वो रानी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाईं. टीना के इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए भी रानी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में टीना रानी के साथ क्यूट बॉन्डिंग शेयर करती नजर आ रही हैं.  






इमोशनल पोस्ट किया शेयर


इस पोस्ट में लिखा है, रानी टीना के लिए ढेर सारा प्यार पीछे छोड़कर दुनिया छोड़ गई. रानी टीना की दुनिया में 2010 में आई थी और परिवार का हिस्सा बन गई. परिवार कहीं नहीं जाता और उनका प्यार हमेशा हमारे साथ रहता है जैसा रानी का रहेगा. बिग बॉस के घर में ये दुख झेलना आसान नहीं होगा लेकिन टीना आप मजबूत हैं. रानी की आत्मा को शांति मिले. 




बिग बॉस के घर में आने के बाद हाउसमेट्स को बाहरी दुनिया की जानकारी नहीं होती हालांकि टीना को कुछ दिनों पहले भी बिग बॉस ने खबर दी थी कि उनकी पेट डॉग रानी की तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही. इसके बाद भी टीना खूब रोई थीं तब शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने उन्हें शांत करवाया था.


यह भी पढ़ें- Charu Asopa पर शक करते थे पति Rajeev Sen, को-एक्टर से कह दी थी ऐसी बात, शो से धोना पड़ा था हाथ