Sumbul Touqeer's Father Reaction : बिग बॉस में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर के सारे कैमरे टीना, शालीन और सुम्बुल के इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. सुम्बुल इस घर में अकेली पड़ गई हैं. शालीन की ओर सुम्बुल का ऑब्सेशन बढ़ते देख सलमान खान ने इस बार उन्हें अपनी रडार पर ला खड़ा किया. लेकिन लगता है कि सुम्बुल (Sumbul Touqeer) के पिता को यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आई. हाल ही में बिग बॉस ने लेटेस्ट एपिसोड का एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें सुंबुल कन्फेशन रूम में बैठे हुए आंसू बहाती हुई, अपने पिता से बात करती नजर आ रही हैं. सुम्बुल के पिता उनसे काफी खफा नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके पिता इन सभी चीजों का जिम्मेदार शालीन और टीना को बता रहे हैं.
सुम्बुल के पिता ने सारा दोष शालीन और टीना के ऊपर थोपते हुए कहा कि उन्हें उनकी औकात दिखाओ. सुम्बुल के पिता कहते नजर आते हैं कि ''बेटा अब टीना और शालीन को उनकी औकात दिखानी है वह भी नेशनल टीवी पर... टीना को बोलना उसे शर्म नहीं आती... पिता की बातें सुन सुम्बुल कहती नजर आ रही हैं कि - पापा आप जो बोलेंगे मैं बिल्कुल वही करूंगी..''
कलर्स टीवी ने लेटेस्ट प्रोमो को अपने ऑफिशियल पेज पर रिलीज करते हुए लिखा कि- अपने पापा से बात करने के बाद क्या देखेगी हमें सुम्बुल 2.0..? पिता की बातें सुन सुम्बुल के दिल में कोई जोश आता है या नहीं यह तो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा. क्योंकि पिछली बार भी सुम्बुल के पिता उन्हें बहुत कुछ समझा कर गए थे लेकिन उनके पिता के जाने के तुरंत बाद सुम्बुल शालीन की ओर भागी चली गई थीं. ऐसे में अब सुंबुल का कौन सा नया रूप देखने को मिलता है यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें- 5 स्टार होटलों में एडल्ट फिल्में बना रहे थे Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, मुंबई पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट