Bigg Boss 16 Viral Video: पॉपुलर सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इमली और आर्यन का किरदार निभाकर सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान खान (Fahmaan Khan) लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे. उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. भले ही दोनों अब ‘इमली’ छोड़ चुके हैं, लेकिन फैंस उन्हें बतौर जोड़ी बहुत पसंद करते हैं. यहां तक कि, ऐसी खबरें भी हैं कि, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप पर अभी तक मुहर नहीं लगाई है, लेकिन अब सुंबुल ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है.


सुंबुल तौकीर इन दिनों सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं. सुंबुल जब से शो में आई हैं, तभी से काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि, उनके सुर्खियों में रहने की वजह काफी अजीब रही. उनका नाम अपने से 20 साल बड़े शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ जोड़ा जा रहा था. सुंबुल और शालीन एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते थे, लेकिन घरवालों ने उनकी नजदीकियों को गलत समझ लिया था. बाद में सुंबुल के पिता ने इसको लेकर शालीन को फटकार भी लगाई थी. सुंबुल हैरान थीं, जब उन्हें ये बात पता चली. इसके बाद उन्होंने सभी को ये चीज क्लियर की कि, शालीन और उनके बीच कुछ भी नहीं है.


सुंबुल ने फहमान संग कंफर्म किया रिश्ता


इस बीच ‘बिग बॉस 16’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सुंबुल को मान्या, गोरी, एमसी स्टैन समेत अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सभी रिलेशनशिप पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सुंबुल कहती हैं, “अगर बाहर है तो अंदर ये सब करने की क्या जरूरत है.” तब मान्या उनसे पूछती हैं कि, क्या उनका बाहर कोई बॉयफ्रेंड है. तब सुंबुल हामी भरते हुए नजर आती हैं. फैंस कमेंट बॉक्स में अनुमान लगा रहे हैं कि, वह फहमान खान की ओर ही इशारा कर रही हैं.






यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन भनोट और गौतम विज में छिड़ा युद्ध, सुंबुल तौकीर को लेकर आमने-सामने आए दोनों