Bigg Boss 16 Update: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. सभी कंटेस्टेंट आगे बढ़ने और कैप्टन बनने के लिए गेम में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इस बीच बिग बॉस के हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां भी देखने को मिल रही हैं. बीते दिनों बिग बॉस में सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) काफी चर्चाओं में थे. उनके बीच रिश्ते खराब हो गए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने सब सही तो कर लिया था, लेकिन बीते एपिसोड में एक बार शालीन और सुंबुल के बीच खटपट हो गई.


दरअसल, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में गौतम विग (Gautam Vig) को कैप्टेंसी से बर्खास्त कर दिया गया और सभी कंटेस्टेंट को दो दावेदारों का नाम लेने के लिए कहा गया. ज्यादातर लोगों ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शिव ठाकरे (Shiv Thakre) का नाम लिया. शालीन ने भी उनका ही नाम लिया. हालांकि, सुंबुल ने कैप्टेंसी के लिए खुद का नाम लिया. सुंबुल को इस बात का बुरा लगा कि, शालीन ने उनका नाम कैप्टेंसी के लिए नहीं लिया.


शालीन की इस बात से नाराज हुईं सुंबुल


जब डाइनिंग एरिया में शालीन और टीना खाना खा रहे थे, तब सुंबुल ने शालीन से शिकायत की कि, उन्होंने उनका नाम कैप्टेंसी के लिए क्यों नहीं लिया. शालीन ने सुंबुल को कहा, “अगर एक बंदे के वोट से आपका होना ना होना होता तो मैं आपका नाम लेता ना. ये बहुत आम बात है. समझ नहीं आ रहा आपको.” सुंबुल वहां से चली जाती हैं. फिर गार्डन एरिया में फिर से इस बात पर बहस छिड़ती है, जिसमें साजिद खान (Sajid Khan) भी कूदते हुए नजर आते हैं. दोनों उन्हें अपने लिए स्टैंड लेने के लिए कहते हैं.


सुंबुल ने शालीन को दिया ताना


शालीन सुंबुल से कहते हैं, “फाइट करना है तो उनके साथ करो जो हक से कर रहे हैं.” शालीन प्रियंका और शिव का उदाहरण देते हैं. इसके बाद वह सुंबुल को ताकत का पाठ पढ़ाते हैं. सुंबुल उन्हें बताती हैं कि, उन्होंने दूसरों के लिए तो नहीं लेकिन खुद के लिए स्टैंड लिया है. जब शालीन उनसे पूछते हैं, “किस चीज में?” तब सुंबुल नाराज हो जाती हैं और कहती हैं, “टीना का याद है?” सुंबुल की इस बात से नाराज शालीन वहां से चले जाते हैं. वह फिर से उन्हें समझाने आते हैं और उन्हें तैयारी करने के लिए कहते हैं. सुंबुल भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं. बाद में साजिद उन्हें फिर से हौसला देते हैं और बुरा न मानने के लिए कहते हैं.


यह भी पढ़ें- KBC 14: 25 लाख रुपये के इस सवाल पर अटके भोपाल के कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही जवाब?