Bigg Boss 16 Promo: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ लड़ाई-झगड़ों के चलते खूब लाइमलाइट में है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते बदलते रहते हैं. गोरी नागोरी (Gori Nagori) जहां पहले साजिद खान और शिव ठाकरे की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं, अब उनके बीच की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है. हालिया एपिसोड में साजिद ने गोरी को काफी खरी-खोटी सुनाई थी. अब गोरी की शिव ठाकरे से लड़ाई हो गई.

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शिव ठाकरे और गोरी नागोरी के बीच एक टमाटर को लेकर झगड़ा हो रहा है. शिव कहते हैं कि, वह गोरी की अकड़ निकालेंगे. उन्होंने कहा, “इनकी अकड़ निकालना पड़ेगा. ये खाएंगे, बैठेंगे और अकड़ से रहेंगे. अकड़ घर पर दिखाना.” गोरी बोलती हैं कि, उन्हें ये सब न सुनाया जाए.

गोरी-शिव के बीच छिड़ी जंगबाद में शिव सौंदर्या से बात करते हुए कहते हैं कि, उन्होंने खाना बनाने के लिए सारा राशन दिया, लेकिन गोरी से एक टमाटर मांगा गया तो वह नहीं उठीं. उनसे पहले भी खाना देने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं रुकीं. गोरी कहती हैं कि, उन्हें चोर कहा गया तो वह क्यों सामान देंगी. शिव ठाकरे बाद में कहते हैं, “इसकी अकड़ तो मैं निकालूंगा.” गोरी भी उन्हें खुला चैलेंज देती हैं.

साजिद की गोरी से हुई थी लड़ाईबीते एपिसोड में साजिद खान ने गोरी पर चोरी चुपके सौंदर्या को राशन दिए जाने का आरोप लगाया था. साजिद और गोरी के बीच गंदी बहस भी हुई थी. गोरी ने छुपाकर सौंदर्या को बेसन दिया था. यही नहीं, गौतम के चाय के लिए उन्हें मिल्क का पैकेट भी दिया था. तीन दिनों से ये सब नोटिस कर रहे साजिद का गोरी पर गुस्सा फूट गया था. इस वजह से गोरी रो भी पड़ी थीं. हालांकि, वह अपनी गलती नहीं मान रही थीं. उनका कहना था कि, वह अपने हिस्से का दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- BB16: सुंबुल ने पहली बार लिया अपना स्टैंड तो शालीन के बदले तेवर, भड़के ट्रोल्स बोले- लड़की का नाम खराब मत करो...