Bigg Boss 16 Promo: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ शुरू होते ही ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बना हुआ है. सलमान खान के द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में कई कंटेस्टेंट्स अपना मजबूत पॉइंट रख रहे हैं. वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान भी सभी कंटेस्टेंट को आइना दिखाते हैं. जब भी वीकेंड का वार आता है तो सभी घरवाले अपनी कमर कस लेते हैं, क्योंकि सलमान खान किसी भी कंटेस्टेंट की क्लास लगाने से पहले रहम नहीं करते हैं. शुक्रवार का वार में सलमान खान के हत्थे शालीन भनोट चढ़े.
दरअसल, बीते एपिसोड में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की चिकन को लेकर बिग बॉस से बहस हो गई थी. जब से शालीन बिग बॉस में आए हैं, कई बार चिकन को लेकर मुद्दे बने हैं. शालीन दावा करते हैं कि, मेडिकल कंडीशन की वजह से उन्हें चिकन खाना पड़ता है. बिग बॉस भी उनकी हेल्थ के हिसाब से चिकन भेजते हैं, लेकिन बीते एपिसोड में शालीन कुछ ज्यादा बेचैन हो गए थे. इस पर बिग बॉस ने उनके लिए अलग से चिकन भेजने के लिए साफ मना कर दिया था.
सलमान खान ने शालीन भनोट की लगाई क्लासअब कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बिग बॉस 16’ के शुक्रवार का वार एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में सलमान, शालीन को चिकन को लेकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान ने शालीन से कहा, “शालीन, आपका चिकन चिकन इतना हो गया है. बिग बॉस आप चिकन भेज ही क्यों रहे हैं. आप ये भी बंद कर दो. एक तो बाहर सबको इरिटेट करोगे और फिर बिग बॉस को भी इरिटेट करोगे. ये फनी नहीं है, ये बहुत इरिटेटिंग है.”
बिग बॉस से हुई थी बहसशालीन भनोट के लिए बिग बॉस हाउस में हर रोज 300 ग्राम चिकन आता है. बीते एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घरवालों के लिए फुल राशन भिजवाया था. शालीन को लगा कि, उन्हें अलग से चिकन मिलेगा, इसलिए वह बार-बार बिग बॉस और बाकी घरवालों से चिकन को लेकर बात कर रहे थे. हालांकि, बिग बॉस ने कहा कि, उनका चिकन अलग से नहीं आएगा, क्योंकि घर के राशन में पर्याप्त चिकन आया है. लेकिन, शालीन इस बात को नहीं समझते हैं. उनकी बिग बॉस से बहस हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 19 साल के अब्दू पर दिल हार बैठीं Janhvi Kapoor, सबके सामने दे डाला फोन नंबर