Karan Mehra On Affair With Charu Asopa: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन इन दिनों अपनी शादी में आई प्रॉब्लम्स को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. चारु असोपा ने खुलासा किया था कि, राजीव किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. वहीं, राजीव ने चारु पर आरोप लगाया कि, उनका टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) के साथ अफेयर चल रहा है. अब खुद एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
चारु संग अफेयर पर बोले करण मेहरा
करण मेहरा ने ‘बॉलीवुड लाइफ’ को दिए इंटरव्यू में राजीव सेन के आरोप पर नाराजगी जाहिर की है. एक्टर ने कहा, “यह बहुत मूर्खतापूर्ण है. मुझे नहीं पता कि वे किस करण मेहरा के बारे में बात कर रहे हैं. मैं चारु असोपा के साथ संपर्क में नहीं हूं. हमने दस साल पहले एक शो में साथ काम किया था.”
राजीव ने चारु पर लगाया था आरोप
हाल ही में, राजीव सेन ने एक इंटरव्यू में चारु के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि, उनका करण मेहरा के साथ अफेयर चल रहा है. दोनों ने साथ में एक रोमांटिक रील भी बनाया था. राजीव ने ये भी कहा कि, उनके परिवार ने चारु को इतना सपोर्ट किया लेकिन फिर भी उन्होंने राजीव पर इतना शर्मनाक आरोप लगाया. राजीव ने यहां तक कहा, “इस तरह से टॉर्चर करने के लिए मैं चारु को कभी माफ़ नहीं करूंगा.”
चारु ने राजीव को बताया था शक
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में चारु असोपा ने राजीव सेन को शकी बताया था. उन्होंने कहा था कि, वह उनके को-एक्टर्स को मैसेज करके उनसे दूर रहने के लिए कहते थे. यहां तक कि, एक बार ड्राइवर संग अफेयर का आरोप लगा दिया था. यही नहीं, राजीव बार-बार उन्हें छोड़कर चले जाते हैं. इससे उन्हें लगता है कि, राजीव की जिंदगी में कोई और है.
बहरहाल, अब देखना होगा कि, उनके बीच का ये विवाद खत्म होता है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन भनोट के साथ सुंबुल की बॉन्डिंग पर बोले फहमान खान, कहा-' दोनों अब पहले जैसे क्लोज नहीं रहे'