Bigg Boss 16 Update: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ कई वजहों से सुर्खियों में रहता है. कॉन्ट्रोवर्शियल शो मे सबसे ज्यादा पसंदीदा एपिसोड वीकेंड का वार होता है. वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) आते हैं और सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं. यही नहीं, शो में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नजर आते हैं. बीते शुक्रवार का वार में जहां सनी लियोनी (Sunny Leone) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) अपना रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 14’ (MTV Splitsvilla 14) को प्रमोट करने के लिए आए थे.


वहीं, शनिवार का वार में बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) आए थे. वरुण धवन और कृति सेनन ने सलमान खान के साथ ढेर सारे फन मोमेंट्स बिताए. सलमान ने कृति सेनन के साथ डांस भी किया था. साथ ही वरुण और कृति ने गेम भी खेला था, जिसमें कृति जीत गई थीं. कृति को गिफ्ट में बिग बॉस की आंख मिली थी. वहीं, सलमान ने वरुण को एक टाइगर टॉय दिया.


सलमान ने वरुण के होने वाले बेबी को दिया गिफ्ट


जब सलमान खान वरुण धवन को टाइगर टॉय देते हैं तो ‘भेड़िया’ एक्टर कहते हैं, “भाई पर इसका क्या मतलब होता है.” इस पर सलमान कहते हैं, “ये अपने बच्चे के लिए रख लेना.” वरुण हंसते हुए रिएक्ट करते हैं, “अभी मेरा बच्चा हुआ नहीं है.” सलमान मजाक में कहते हैं, “ये आया तो वो भी हो जाएगा.” ये सुनकर वरुण धवन शरम से लाल हो जाते हैं.



बीते साल हुई शादी


बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने फैशन डिजाइनर नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ पिछले साल जनवरी में शादी की थी. वरुण धवन और नताशा दलाल बी-टाउन के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दोनों अपनी कॉमेडी-हॉरर फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं.


यह भी पढ़ें- BB16: अर्चना की सलमान ने कराई शो में वापसी, ट्विटर पर हुए ट्रेंड, फैंस बोले- 'भाई ने दिल जीत लिया'