Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar Update: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन धमाकेदार साबित हो रहा है. होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी सभी कंटेस्टेंट को अच्छे से आइना दिखाते हैं और वीकेंड का वार में बताते हैं कि, वे कहां गलत जा रहे हैं. बीते हफ्ते काफी कुछ हुआ था. अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की हाथापाई हो गई थी, जिसके चलते एक्ट्रेस को घर से बेघर कर दिया गया था. वीकेंड का वार में सलमान खान ने अर्चना गौतम (Archana Gautam) को भी उनकी गलती का एहसास दिलाया और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को भी सबक सिखाया.


अर्चना गौतम की हुई बिग बॉस में वापसी


वीकेंड का वार में सलमान खान ने एविक्ट हो चुकीं अर्चना गौतम को बुलाया था और उन्हें एक्टिविटी रूम में बैठाया था. बातचीत में सलमान ने अर्चना बिग बॉस के सबसे अहम रूल का उल्लंघन करने पर नाराजगी जाहिर की और खुद पर काबू रखने के लिए भी कहा था. अर्चना के बाद सलमान खान ने शिव ठाकरे की क्लास लगाई. उन्होंने शिव को चेतावनी भी दी कि, वह बाहरी चीजों को घर का मुद्दा नहीं बनाएंगे. बाद में सलमान खान ने अर्चना गौतम की घर में वापसी कराई.


सलमान खान के फैसले से खुश हुए फैंस


बिग बॉस के घर में अर्चना की वापसी से कई कंटेस्टेंट्स खुश हैं तो कुछ गुस्सा. हालांकि, सोशल मीडिया पर सलमान खान के इस फैसले से लोग काफी खुश हैं. सलमान खान वीकेंड का वार में अपने जजमेंट से खुश हैं. एक फैन ने कहा, “सलमान खान ने बहुत अच्छे से उन्हें एक्सपोज किया.”


 एक ने लिखा, “सलमान खान भाई, मेरा रिस्पेक्ट आपके लिए 100 गुना बढ़ गई. मैं रिपीट करता हूं, ये सबसे अच्छा वीकेंड का वार है. सलमान खान रॉक, बुली गैंग शॉक्ड.” एक अन्य ने कहा, “शिव ठाकरे और बुली गैंग को सलमान खान ने अच्छे से एक्सपोज किया. सबसे अच्छे वीकेंड का वार में से एक. सलमान खान ने बहुत अच्छा किया.”


































क्या था मामला 


बीते हफ्ते शिव ठाकरे ने प्रियंका गांधी को दीदी कहते हुए अर्चना गौतम को उकसाया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनका गला दबा दिया था. सभी अर्चना के खिलाफ चले गए थे और उन्हें बेघर करने के लिए कहा था. अर्चना को तुरंत एविक्ट कर दिया गया था.  


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर पर भड़के सलमान खान, अर्चना गौतम संग अग्रेसिव होने पर लगाई फटकार