Sumbul Touqeer On Her Cat Death: बिग बॉस 16 फेम सुम्बुल तौकीर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े तमाम अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं.इन सबके बीच एक्ट्रेस इन दिनों काफी दुखी हैं. दरअसल उनकी प्यारी पालतू बिल्ली की मौत हो गई है जिसके उनकी काफी बॉन्डिंग थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बिल्ली के नाम इमोशनल नोट लिखा है.


सुम्बुल तौकीर ने अपन बिल्ली के नाम लिखा इमोशनल नोट
 सुम्बुल तौकीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. बिग बॉस 16 फेम ने ब्रेसलेट के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है अपनी बिल्ली क्लाउड्स के लिए एक भावुक कर देने वाले नोट में लिखा है,  “बादल …. मैं तुमसे प्यार करती हूं …… मैं तुम्हें अपने दिल में हमेशा के लिए सुरक्षित रखूंगा … तुम्हें शांति मिले मेरे बच्चू…… तुम हमारे साथ केवल एक महीने रही लेकिन तुमने यादों को हमेशा के लिए संजो लिया ……… मिस यू और मैं हमेशा तुम्हे प्यार करती रहूंगी.!!"


 






सुम्बुल तौकीर बिग बॉस 16 में थी कंटेस्टेंट
सुम्बुल तौकीर बिग बॉस 16 से काफी पॉपुलर हुई हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वे सफलता की बुलंदियों पर हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा था.


चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था करियर
सुम्बुल तौकीर ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर शो में काम किया. सुम्बुल ‘जोधा अकबर’, ‘वारिस’,’ चंद्रगुप्त मौर्य’ और हिट शो का हिस्सा रही थीं. एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना स्टारर ‘आर्टिकल 15’ में भी नजर आई थीं.बाद में, सुम्बुल को हिट डेली सोप इमली में लीड रोल निभाने का एक शानदार मौका मिला. वे हिट कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई और इसके बाद सुंबुल को और ज्यादा स्टारडम मिला. एक्ट्रेस फिलहाल रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात-हाउसफुल’ में नजर आ रही हैं


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma से नाराज हैं आमिर खान? कॉमेडियन से मिस्टर परफेक्शनिस्ट को हुई ये शिकायत