Bigg Boss 16 Day 97 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 का शुक्रवार का वार सबसे मजेदार होता है. होस्ट सलमान खान घरवालों को अच्छी तरह से रोस्ट करते हैं. 6 जनवरी के एपिसोड में भी सलमान खान टीना और शालीन के रिश्ते पर सवाल खड़े करते हैं. वहीं अर्चना और स्टैन की भी जमकर क्लास लगाते हैं. चलिए जानते हैं 97वें दिन के एपिसोड में और क्या-क्या होता है.


घरवालों ने शालीन की छवि को घर में बताया धुंधला
शुक्रवार के वार में सलमान खान की एंट्री होती है और वे बताते हैं कि इस घर में कुछ लोगों की छवि धुंधली है. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट धुंधली छवि वाला टास्क गार्डन एरिया में करते नजर आते हैं. अर्चना बताती हैं कि इस घर में मुझे टीना और शालीन की छवि धुंधली लगती है और वे उन पर स्प्रे लगा देती हैं.सौंदर्या भी शालीन और टीना की छवि घर में धुंधली बताकर स्प्रे लगाती हैं. सुंबुल भी शालीन की छवि धुंधली बताती हैं और निमृत भी शालीन की छवि धुंधली बताकर उन पर स्प्रे लगाती हैं. शिव के लिए भी शालीन की छवि धुंधली है और वे उस पर स्प्रे लगाते हैं. वहीं स्टैन टीना की छवि धुंधली बताते हैं.अब्दु कहते हैं कि शालीन ओवर एक्टिंग की दुकान है और वे उन पर स्प्रे लगाते हैं. वहीं साजिद श्रीजिता को कंफ्यूजिंग बताकर उन पर स्प्रे लगाते हैं.इसके बाद श्रीजिता अर्चना और सुंबुल की छवि धुंधली बताकर उन पर स्प्रे लगाती है. प्रियंका अपनी सखी शालीन पर स्प्रे लगाती है.टीना भी शालीन की छवि धुंधली बताकर उन पर स्प्रे लगाती हैं. शालीन निमृत और अर्चना पर स्प्रे लगाते हैं.



शालीन ने टीना से कहा मैं किसी से शादी करना चाहता हूं
बाद में शालीन टीना से कहते हैं कि क्या मैं आपको हग कर सकता हूं. इस पर टीना कहती है कि नहीं तुम हर जगह मेरी बुराई करते हो फिर अब ये हग बिजनेस बिल्कुल बंद. शालीन टीना से कहते हैं कि आप दोस्ती चाहते हो या नहीं. इस पर टीना कहती हैं कि आप बताओ आपको क्या चाहिए. इस पर शालीन कहते हैं कि मैं किसी से शादी करना चाहता हूं बस. टीना कहती हैं कि हर बार आप मुझ पर बात डाल देते हो ताकि टीना विलेन बने. टीना कहती हैं कि दोस्ती पाने के लिए कोई वर्क करता है. इस पर शालीन कहते हैं कि कितना करूं मै. मैं गीदड़ से भिगी बिल्ली बन गया हूं. शालीन टीना से कहते है कि वीकेंड के वार से पहले क्यों आप मेरे साथ ऐसा करते हो.


सलमान खान ने टीना की लगाई क्लास
इसके बाद सलमान खान की घर में एंट्री होती है. सलमान कहते हैं कि आज मैं तीन लोगों से बात करूंगा जो बिग बॉस से कह रहे हैं कि कंफेशन रूम में बुला लें. सलमान सबसे पहले टीना से बात करते हैं कि तुम बिग बॉस का गेम खेल रही हो या नहीं इस पर टीना कहती हैं खेल रही हूं. सलमान कहते हैं कि और कौन सा गेम खेल रही हो. इसके बाद घरवाले कहते हैं कि ये प्यार का गेम शालीन के साथ खेल रही हैं. टीना कहती हैं कि मुझे ये मिथ नहीं है कि इस शो में रहने के लिए प्यार की जरूरत है. टीना कहती हैं कि मैं शालीन के एक्शन को लेकर कंफ्यूज हो जाती हूं. सलमान कहते हैं कि टीना आप हां और ना दोनों का गेम खेल रही हो जो कूल नहीं है. टीना कहती हैं कि आज भी मैंने बोला है कि कुछ नहीं हो सकता है. सलमान कहते हैं कि झगड़ा हो गया म्यूजिक बजता है तो तुम ऐसे चिपक-चिपक कर डांस कर रही हो. सलमान कहते हैं कि आप दोनों ये क्या कर रहे हो. टीना बाहर ये बाते सबको समझ में आ रही है. सलमान कहते हैं कि मैं गारंटी से कहते हूं ऐसे रिश्ते चलते ही नहीं. सलमान कहते हैं कि इस हफ्ते बिग बॉस ने बारी बारी सब घरवालों को बुलाकर आपके और शालीन के रिश्ते के बारे में पूछा और सभी ने आपके रिलेशनशिप को फेक बताया.


 






सलमान ने टीना को बोला ढोंग क्यों कर रही हो
इसके बाद सलमान पूछते हैं कि घर में किसे लगता है कि ये रिश्ता टीना की तरफ से फेक है. इसके बाद सभी घरवाले हाथ उठाते हैं. सलमान कहते हैं कि जब घरवालों को दिख रहा है तो बाहर नहीं ये दिख रहा होगा. सलमान टीना से कहते हैं कि ये फेक ढोंग नाटक करने की क्या जरूरत है. सलमान कहते हैं कि अगर नहीं है रिश्ता तो नहीं है ये झूठ-मूठ का क्या कर रही हो ये ढोंग क्यों कर रही हो. सलमान टीना से कहते हैं कि क्या यहां कोई डांस करने के लायक नहीं था क्या या चिपकने के लायक.सलमान कहते हैं कि अगर ये गेम खेल रही हो तो खुल्म खुल्ला बोलो कि मैं खेल रही हूं.


शालीन ने सलमान को कहा टीना के साथ हार्ड ना हो
वहीं सलमान जब टीना को डांट रहे होते हैं तो शालीन कहते हैं कि डॉन्ट बी सो हार्ड, इसके बाद सलमान शालीन को बोलते हैं कि मैं तुम्हारे ही फेवर में बोल रहा था लेकिन तुम्हे समझ नहीं आता है. सलमान कहते हैं कि शालीन भनोट वेक अप. इसके बाद वे शालीन को डांटते भी हैं और समझाते भी हैं. सलमान टीना को डांटते हैं कि आपने सही और गलत जानने के लिए क्या बिग बॉस को काउंसल बना दिया है. क्या आपका खुद का दिमाग नहीं है. सलमान कहते हैंकि मैं इनके ऐसे कौन से एक्शन ऐसे लगते हैं कि जिनसे आप इन्हें कहती हो कि यू फॉल इन लव विद मी.


ये भी पढ़ें:-'काबिल' से लेकर 'दिल बेचारा' तक... ये रही हॉटस्टार की टॉप 5 रोमांटिक फिल्में, नहीं देखी तो न करें देर