Bigg Boss 16 Day 76 Written Updates: बिग बॉस के 16 दिसंबर का एपिसोड शुक्रवार के वार के नाम रहा. शो की शुरुआत में अर्चना सौंदर्या से बात करती हैं कि घर में एक और ग्रुप बन गया है. टीना, शालीन, विकास ,प्रियंका और अंकित का. वहीं टीना और शालीन प्रियंका, सौंदर्या और अर्चना की लड़ाई के बारे में बात करते हैं. शालीन इस बारे में कुछ कहते हैं तो विकास उन्हें टोक देते हैं और कहते हैं कि वो जो भी समझते हैं वो गलत है. घर में आरजे बनकर आए कियारा और विक्कीघर में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी आरजे बनकर घरवालों से बात करते हैं. विक्की कौशल कहते कि आज हम आपके घर में आकर सबको एंटरटेन करना चाहते हैं. इसके बाद बजर को लेकर कियारा शालीन को छेड़ती हैं और उनके लिए गाना भी चलाती है कि 'मैं हूं वो जीरो...' सभी घरवाले खूब मस्ती करते हैं. इसके बाद विक्की कौशल स्टेन से बात करते हैं और कहते हैं कि तुम्हारा बोलने का अंदाज हमें बहुत पसंद आता है. कियारा कहती हैं कि जब विकास लेट आता है तो मैं उसे ए शेमडी बोलती हूं. इसके बाद विक्की और कियारा घरवालों से सवाल-जवाब भी करते हैं साथ ही गाना भी डेडिकेट करते हैं. इसके बाद विक्की और कियारा घर के अंदर भी जाते हैं और अपनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का प्रमोशन करते हुए घरवालों को बिग बॉस एंथम पर हुक स्टेप भी सिखाते हैं.
कियारा-विक्की ने सलमान को कराया डांसकियारा और विक्की सलमान खान के साथ स्टेज पर भी अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के बिजली गाने पर जमकर डांस करते हैं. इसके बाद विक्की और कियारा घरवालों के बारे में भी बात करते हैं. इसके बाद वे रेडियो जॉकी बनकर गाने प्ले कर सलमान खान को उन्हें अपने फेवरेट को डेडिकेट करने के लिए कहते हैं. इसके बाद कियारा सलमान के गाने प्ले कर उन्हें डांस स्टेप भी सिखाती हैं.
विकास ने की अर्चना की आवाज की नकलइसके बाद सलमान खान घर में एंट्री करते हैं और घरवालों की क्लास लगनी शुरू हो जाती है. सलमान खान सबसे पहले विकास से अर्चना की आवाज की नकल करवाते हैं और खूब हंसते हैं. इसके बाद सलमान खान साजिद की क्लास लगाते हैं. सलमान खान साजिद से सवाल पूछते हैं और साजिद जवाब देते हैं.
रोहित शेट्टी-रणवीर सिंह ने घरवालों से कराया टास्कइसके बाद रोहित शेट्टी और रणवीर सिहं अपनी फिल्म सर्कस के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के मंच पर आते हैं. वे स्टेज से घरवालों से बात करते हैं. इसके बाद रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी घरवालों से एक टास्क कराते हैं. टास्क में घरवालों को कारण बताते हुए घर का सबसे तीखा सदस्य बताते हुए उसकी तस्वीर बोर्ड पर लगानी होगी. निमृत अर्चना को तीखा सदस्य बताती हैं. वहीं अर्चना सौंदर्या को तीखा सदस्य बताती हैं जबकि सौंदर्या भी अर्चना को ही तीखा सदस्य बताती हैं और कहती हैं कि वे किसी भी मुद्दे में मिर्च लगा सकती हैं. वहीं शिव प्रियंका को तीखा सदस्य बताती हैं. वहीं रोहित शेट्टी कहते हैं कि मैं शिव और अर्चना को खतरों के खिलाड़ी में लेकर जा रहा हूं यहीं से रजिस्ट्रेशन होता है.
प्रियंका ने अर्चना को बताया तीखा सदस्यवहीं प्रियंका अर्चना को तीखा सदस्य कहती हैं और कहती हैं कि वे बहुत गंदा-गंदा बोलती हैं. अंकित भी अर्चना को तीखा सदस्य बताते हैं और कहते हैं कि वे दो लोगों के बीच लड़ाई लगवाकर खुद जाकर सो जाती हैं. साजिद भी अर्चना को तीखा बताते हुए कहते हैं कि तीखे में भी स्वाद है. ये 5 मिनट तक किसी की जान हैं लेकिन 5 मिनट बाद ये किसी की जान ले भी सकती है. वहीं टीना भी अर्चना को तीखा बताती हैं और कहती हैं कि उनकी जुबान बहुत ही तीखी है. वहीं सुंबुल प्रिय़ंका को तीखा बताती हैं जबकि शालीन टीना को तीखा बताती हैं. अब्दु विकास को तीखा बताते हैं. स्टेन प्रियंका को तीखा बताते हैं. विकास भी अर्चना को तीखी बताते हैं और उन्हें बदतमीज बताते हैं. इसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं कि अर्चना इस टास्क की विनर हैं और उनकी आवाज में विकास विनिंग स्पीच देंगे. विकास जब अर्चना की मिमिक्री करते हैं तो घरवाले खूब हंसते हैं. इसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं कि मेरी और रणवीर की तरफ से आज के लिए गुडबाय हम कल फिर आएंगें.
इसी के साथ बिग बॉस का 76वां दिन समाप्त हो जाता है. कल बिग बॉस के घर में सर्कस की टीम एंटरटेनमेंट की फुल डोज लेकर आएगी, साथ ही अब्दु का बिग बॉस के घर में सफर खत्म होता नजर आएगा.