Bigg Boss 16 Day 53 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 अब काफी मजेदार हो गया है. घर में हर दिन कुछ नया हो रहा है. बीते एपिसोड में साजिद का राज खत्म हो जाता है और शिव ठाकरे घर के नए राजा बन जाते हैं. वहीं 22 नवंबर के एपिसोड में पिता के समझाए जाने के बाद सुंबुल शालीन को लताड़ती नजर आती हैं. घर में नॉमिनेशन टास्क भी होता है. चलिए जानते हैं 53वें दिन बिग बॉस के घर में और क्या-क्या होता है.

अर्चना ने सुंबुल का नाम लेकर टीना को चिढ़ाया53वें दिन की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. हाईजीन को लेकर अर्चना और टीना की बहस हो जाती है. अर्चना कहती हैं कि सुंबुल जितना काम करती हैं उतना कोई नहीं करता होगा. वहीं टीना कहती हैं कि मैं ठेका लेकर नहीं बैठी हूं सबके काम करने का. इसके बाद अर्चना साजिद के पास पहुंच जाती हैं और कहती हैं कि सुंबुल ही करती है क्या सब मैं नहीं करती हूं क्या? वहीं शालीन टीना से आकर कहते हैं कि अर्चना जानबूझकर ऐसा कर रही हैं. इस पर टीना कहती हैं कि सुंबुल कुछ बोलती क्यों नहीं हैं. मैंने उसे साफ बोला था कि सोफा साफ करें. वहीं टीना सुंबुल से आकर कहती हैं कि पूरा साफ मैंने किया और तुम दोनों को कितनी बार बोला कि ये साफ करो वो साफ करो.

शालीन को सुंबुल ने लगाई लताड़इसके बाद टीना दत्ता का स्टैंड लेते हुए शालीन भनोट सुंबुल तौकीर के पास आते हैं और उनसे कहते हैं कि, इस घर में  हम तीनों शालीन, टीना और सुंबुल का सबसे ज्यादा बॉन्ड है. सुंबुल इस बात से इंकार करती हैं. वहीं शालीन कहते हैं कि कोई तीसरा आदमी अपने दोस्तों पर उंगली उठाता है ना, तो अपनों के साथ में खड़ा होना पड़ता है. ये सुनकर सुंबुल उन्हें करारा जवाब देती हैं. सुंबुल कहती हैं, “आंख बंद करके मैंने आपका साथ दिया, मुझे क्या मिला बेइज्जती. सुंबुल कहती हैं कि मैं आपके साथ खड़ी रही. मुझे नहीं बताओ अपनों के साथ कब खड़े होना है. मैं उनके साथ खड़ी होती हूं, जो मेरे साथ खड़े हो. उसने जो मेरे ऊपर एक के बाद एक इल्जाम लगाए हैं, उसके बाद मैं खड़ी रहूंगी.. नहीं.”

सुंबुल और शालीन में हुई बहससुंबुल कहती हैं कि मैं रो रही थी और आपकी मस्ती चल रही थी. आपने मेरी तकलीफ देखी. सुंबुल कहती हैं कि मुझे अब नहीं रोना है. वहीं शालीन कहते हैं कि मैं हमेशा से आपके साथ अपनी दोस्ती निभा रहा हूं. इस पर सुंबुल कहती हैं कि मेरा आपके लिए कोई पागलपन नहीं हैं. तो शालीन कहते हैं कि आप जायज हैं.  शालीन कहते हैं कि आपने अपना सामान नहीं उठाया. पूरा काम टीना कर रही थीं. इसके बाद शालीन कहते हैं कि आपकी वजह से कमरा गंदा है तो वहीं सुंबुल कहती हैं कि क्या आपने झाड़ू लगाई? ये सुनकर शालीन गुस्सा होकर चले जाते हैं.

नॉमिनेशन टास्क हुआ शुरूघर में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ. बिग बॉस कहते हैं कि आज घर में किलर घूम रहा है और वह सामान के बदले लोगों को मार रहा है और ठुकराई हुई जनता में से जो आज गोली खाएगा उनमें से कोई एक बेघर होगा. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि उन्हें मारने वाले किलर शिव और उनके खास निमृत और टीना होंगे. सबसे पहले शिव के सामने अर्चना और प्रियंका एक दूसरे को मरवाने की सुपारी लेकर जातीहैं. अर्चना प्रियंका का प्रोटीन लेकर आती हैं और कहती हैं कि प्रियंका को मार दें. वहीं प्रियंका अर्चना के विटामिन की गोलियां लेकर आती हैं. बाद में शिव अर्चना की कमियां गिनाते हैं और उन्हें गोली  मार देते है और प्रियंका सेव हो जाती हैं. हालांकि साजिद बाद में शिव को कहते है कि उन्हें प्रियंका को नॉमिनेट करना चाहिए था क्योंकि वो ज्यादा खतरनाक है.

अंकित,सुंबुल, अर्चना, सौंदर्या और स्टेन हुए नॉमिनेटदूसरे राउंड की किलर टीना बनती हैं और उनके पास साजिद और अंकित एक दूसरे की सुपारी लेकर आते हैं. टीना साजिद और अंकित की चीजों से खुश नहीं होती हैं और बिग बॉस भी कहते हैं कि किलर टीना सही कह रही हैं और कुछ और लाइये. इसके बाद टीना अंकित को मार देती हैं और साजिद सेव हो जाते हैं. इसी के साथ अंकित नॉमिनेट हो जाते हैं. तीसरे राउंड में  निमृत किलर बनती हैं और उनके पास एक दूसरे को मरवाने का ऑर्डर लेकर शालीन और सुंबुल जाते हैं. इसके बाद निमृत पूछती हैं कि आप सुंबुल को क्यों मारना चाहते हैं. इस पर शालीन कहते हैं कि ये मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है. वहीं सुंबुल कहती है कि शालीन बिल्कुल अपने दिमाग से काम नहीं करते हैं इसलिए वे उन्हें मरवाना चाहती हैं. इसके बाद निमृत सुंबुल को गोली मारती हैं और शालीन को बचाती हैं. इसी के साथ सुंबुल नॉमिनेट हो जाती हैं. आखिरी राउंड में शिव एक बार फिर किलर बनते हैं और उनके पास एक दूसरे को मरवाने का ऑर्डर लेकर अब्दु और सौंदर्या जाते हैं. शिव सौंदर्या को मारते हैं और अब्दु को बचाते हैं इसी के साथ  नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और घर से बेघर होने के लिए अर्चना, अंकित, सुंबुल, सौंदर्या और दंडस्वरूप नॉमिनेटेड सदस्य स्टेन हो जाते हैं.

 

अर्चना को बाहरी दुनिया की बात करने की सजा मिलती हैबाद में शालीन सुंबुल  के पास जाते हैं और कहते हैं कि मैं बच गया ठीक है लेकिन आप नॉमनिटेड हो मुझे अच्छा नहीं लग रहा है. वहीं शालीन कहते हैं कि आप मेरे दोस्त हो. सुंबुल कहती हैं कि आप टीना की बात होते ही चिल्लाने लगते हो. वहीं शालीन कहते हैं कि मैंने टीना पर जितना चिल्लाया है उतना 5 परसेंट भी आप पर नहीं चिल्लाया हूं. इसके बाद बिग बॉस अर्चना को बाहरी दुनिया की बातें करने की सजा देते हैं और उन्हें अकेले लिविंग एरिया में खड़े होने के लिए कहते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि ये हैं अर्चना जो हर दिन घर के मुद्दे में बिजी रहती है लेकिन आज इन्हें बाहरी दुनिया की याद आ रही है. इन्हें आज अपनी पार्टी, पार्टी के लोग, वोटिंग अपील, 20 लोग और कॉलिंग में ही अर्चना आज उलझी हुई हैं. वे इन सबमें एक चीज भूल गई जनसंपर्क. बिग बॉस कहते हैं कि बाहरी लोगों सो तो आपका जनसंपर्क नहीं कराएंगे लेकिन घरवालों से जरूर कराएंगें. बिग बॉस अर्चना को सभी घरवालों से सॉरी बोलने की सजा देते है. इसके बाद अर्चना सभी घरवालों से माफी मांगती हैं. इसी के साथ बिग बॉस के घर का 53वां दिन खत्म हो जाता है.

कल के एपिसोड में प्रियंका और अंकित के रिश्ते में फिर दरार नजर आएगी. वहीं साजिद और अर्चना की भयंकर लड़ाई होगी. 

ये भी पढ़ें:-Shanaya Kapoor ने पहली बार कराया टॉपलेट फोटोशूट, सिर्फ जैकेट से कवर किया टोन्ड फिगर