Bigg Boss 16 Day 47 Written Update: बिग बॉस के घर में हर दिन टेंशन बढ़ती जा रही है. घरवालों के बीच जमकर लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. 47वें दिन भी घर में काफी हंगामा होता है. घर में राजा के गोदाम से चोरी है वहीं साजिद और अर्चना की भी काफी बहस हो जाती है. चलिए जानते हैं 47वें दिन और क्या-क्या होता है.
साजिद खान ने चिट-लॉटरी सिस्टम से बांटी ड्यूटीबिग बॉस के घर की शुरुआत एंथम से होती है और इस दौरान सभी कंटेस्टेंट मस्ती करते नजर आते हैं.इसके बाद साजिद घर की ड्यूटीज बांटने के लिए चिट-लॉटरी सिस्टम करते हैं और कहते हैं कि जिसकी किस्मत में जो आएगा उसे वो ड्यूटी करनी पड़ेगी. हालांकि निमृत साजिद को बताती हैं कि इस घर का पहला रूल ये है कि आप कुछ लिख नहीं सकते हैं इसलिए वे बाद में चिट फाड़कर फेंक दें.
साजिद को पड़ी फटकारबाद में बिग बॉस साजिद खान को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि आप जब राजा बने थे तो आपने ये कहा था कि आप घर को फिल्म यूनिट की तरह चलाएंगें. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आप चिट पर कैसे ड्यूटी डिसाइड कर सकते हैं. साजिद खान काफी सफाई देने की कोशिश करते हैं लेकिन बिग बॉस टस से मस नहीं होते और साजिद को रूल बुक भी पढ़वाते हैं. वहीं सुम्बुल तौकीर ने साजिद की चिट लिखने में मदद की थी इसलिए बिग बॉस उससे विशेषाधिकार छीन लेते हैं उसे अब पसंदीदा कमरे में रहने की इजाजत नहीं हैं.
अर्चना को साजिद ने किया किचन से बाहरकाम को लेकर अर्चना की प्रियंका से लड़ाई हो जाती है. इसके बाद साजिद आते हैं और अर्चना को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन अर्चना भड़कते हुए कहती हैं कि उसे ना समझाया जाए कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. इसके बाद साजिद अर्चना को 3 काम करने के लिए कहते हैं लेकिन अर्चना साफ इंकार कर देती हैं और कहती हैं कि ‘मैं लेबर बनने नहीं आई हूं’. इसके बाद गुस्सा होकर साजिद अर्चना को किचन के काम से बाहर कर देते हैं. वहीं साजिद अर्चना को काम ना करने पर जेल जाने की सजा देते हैं लेकिन अर्चना जेल जाने को तैयार नहीं होती हैं.
बिग बॉस ने सिगरेट रूम करवाया बंदवहीं बार-बार टोके जाने के बाद भी बाहर सिगरेट पीने पर बिग बॉस घरवालों की क्लास लगाते हैं. बिग बॉस कहते है कि बच्चे से लेकर बड़े और बूढ़े भी आपके फैन हो सकते हैं अगर आप खुले में सिगरेट पिएंगे तो उनको क्या मैसेज जाएगा. बिग बॉस कहते हैं कि आप जैसे हीरो हों तो विलेन की जरूरत क्या है. इसके बाद बिग बॉस स्मोकिंग रूम का गेट बंद करवा देते हैं और बाहर हम बेवकूफ हैं लिखवा देते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि घर में आपकी सिगरेट आ जाएंगी और खुले में पीजिए. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि सभी लोग बिग बॉस को सॉरी बोल दीजिए. शालीन कैमरे के आगे बार-बार सॉरी बोलते हैं. वहीं टीना दत्ता शालीन और साजिद को हर दिन 10 बार माफी मांगने के लिए कहती हैं लेकिन साजिद साफ मना कर दते हैं. वो कहते हैं कि उन्होंने कैमरे के सामने सिगरेट नहीं पी है. इस पर टीना कहती हैं कि साजिद गलत हैं उन्होने ही सोफे पर बैठकर स्मोकिंग शुरू की थी. टीना कहती हैं कि नेशनल टीवी पर स्मोक नहीं कर सकते हैं. इसके बाद टीना और शालीन की बहस हो जाती है.
राजा के गोदाम से कंटेस्टेंट को करनी पड़ी चोरीइसके बाद बिग बॉस एक टास्क देते हैं. इसमें ‘राजा का गोदाम’ बना है जिसमें बाथरूम का सामान, वीगन फूड, टिश्यू बॉक्स सहित कई सामान है. बिग बॉस कहते हैं कि साजिद खान कैप्टन हैं इसलिए वीकली राशन उनके हाथ में हैं. घर मे बार-बार एक गाना बजते ही लाइट चली जाएगी. जिसके बाद सभी अपने-अपने बेडरूम में जाकर सो जाएंगे और राजा के गोदाम में चोरी होगी. ये कैप्टन साजिद के ऊपर है कि वो किसे क्या चोरी करने देते हैं. इसके बाद चोर-पुलिस का खेल शुरू हो जाता है.
अर्चना के सामान को साजिद ने किया रिजेक्टपहले राउंड में अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे राजा के गोदाम में चोर बनकर जाते हैं. दोनों दूध, कॉफी, अंडा, आटा सहित काफी राशन चोरी कर अपने कमरे के अंदर ले जाते हैं. काफी सामान चोरी हो जाने के बाद साजिद बजर बजा देते हैं. दूसरे राउंड में निमृत और स्टेन जाते हैं और वे भी काफी सामान चोरी करके ले आते हैं. इसके बाद शालीन, टीना और सुंबुल जाते हैं और वे भी काफी सामान चोरी कर ले जाते हैं. आखिरी में रूम 6 के लोग जाते हैं और अर्चना, गौतम, प्रियंका, अंकित और सौंदर्या चोरी करने के लिए जाते हैं. सभी काफी सामान उठाने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान 12 सेकेंड के बाद साजिद बजर बजा देते हैं लेकिन अर्चना बजर के बाद भी सामान डालती नजर आती हैं. इस पर साजिद कहते हैं ये मंजूर नहीं किया जाएगा. इसके बाद अर्चना की साजिद से बहस हो जाती है. इसी के साथ कार्य समाप्त हो जाता है. बिग बॉस ये भी कहते हैं कि इस कार्य में जो भी साजिद ने फैसला लिया है वही मान्य है. इसके बाद साजिद अर्चना को लेकर गुस्सा हो जाते हैं.
अर्चना की साजिद से हुई लड़ाईवहीं अर्चना चिल्लाते हुए साजिद के पास जाती हैं कि जब आपकी मंडली बाहर नाच रही थी तो उन्हें क्यों नही रोका. साजिद अर्चना को बार-बार कहते है कि मेरे साथ ऐसी बात मत कर. सौंदर्या अर्चना को चुप कराने की कोशिश करती है. अर्चना लेकिन चिल्लाती रहती हैं. इसके बाद साजिद गुस्से से उठते हैं और कहते हैं कि मुझे प्रवोक कर और मुझे गाली दे. साजिद अर्चना को इडियट कहते हैं. साजिद अर्चना से कहते हैं कि तूने दो रोटी का आटा नहीं दिया था तू इंसानियत की बात करती है. अर्चना बार-बार कहती हैं कि आपने सबका अलाउड किया मेरा क्यों नहीं किया. वहीं अर्चना को लेकर सौंदर्या और प्रियंका के बीच भी लड़ाई हो जाती है.
साजिद का अर्चना पर पारा हुआ गर्मअर्चना बार-बार साजिद के पास जाकर कहती हैं कि आपने शिव को इतना टाइम क्यों दिया. वहीं साजिद गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि कैमरे के सामने बोल कि साजिद ने गलती की है. साजिद कहते हैं कि मुझे निकाले या इसको निकाले. अर्चना फिर साजिद से कहती हैं कि निकालने की बात नहीं है बात फेयर होने की है. साजिद इस दौरान काफी गुस्सा नजर आते हैं. साजिद कैमरे से कहते हैं कि ये गुड कंटेंट नहीं है इसे निकालो यहां सें. इसके बाद साजिद अर्चना से आकर कहते हैं कि क्या तुझे इस शो में रहना है इस पर अर्चना कहती हैं कि मुझे तो रहना है तो साजिद कहते हैं कि फिर मुझसे पंगा मत लेना. रात को सुंबुल और शालीन का बर्थडे सेलिब्रेशन होता है. दोनों केक काटते हैं और सभी केक का एंजॉय करते हैं. इसी के साथ 47वां दिन समाप्त हो जाता है.
कल अर्चना काम नहीं करेंगी इस पर साजिद कहते हैं इससे काम तो मुझे कराना है लेकिन अर्चना काम करने के लिए तैयार नहीं होती हैं. वहीं साजिद इसके बाद शिव को ऑर्डर देंगे कि अर्चना का सामान बाहर फेंक दें.
ये भी पढ़ें: -Aindrila Sharma Hospitalized: वेंटिलेटर पर हैं फेमस बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा, मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट के बाद हालत नाजुक