Bigg Boss 16 Day 44 Written Update: बिग बॉस के घर का हर गुजरता दिन बेहद इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. 44वें दिन भी घर में काफी ड्रामा देखने को मिला. घर में अर्चना की वापसी होती है जिसके बाद  कुछ घरवाले खुश हो जाते हैं तो कुछ के मुंह लटक जाते हैं. घर में शेखर सुमन भी काफी मस्ती कराते हैं और अपनी बातों और कविता से घरवालों को समझाने की कोशिश भी करते हैं. चलिए जानते हैं 44वें दिन और क्या-क्या हुआ.

अर्चना की घर में हुई दोबारा एंट्री13 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत 43वें दिन की शाम से होती है. अर्चना को लेकर साजिद और प्रियंका के बीच काफी बहस होती है. प्रियंका कहती है अगर अर्चना ने रूल तोड़े हैं तो शिव ने भी बाहर की बात कर रूल तोड़ा है इसलिए उसे भी घर से बाहर होना चाहिए. वहीं साजिद कहते हैं कि अर्चना को 5 बार वॉर्निंग मिली थी जबकि शिव को एक ही बार वॉर्निंग मिली थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो जाती है. इसी दौरान अर्चना घर में एंट्री करती हैं. सौंदर्या और प्रियंका खुशी से उछलने लगती हैं. इसके बाद अर्चना सभी घरवालों से गले मिलती है. अर्चना साजिद से वादा कहती हैं कि वह अब घर में लड़ाई नहीं करेंगी. वहीं अर्चना शिव से भी माफी मांगती हैं और कहती हैं कि वह दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगी और उसे घर के बाहर जाने पर बहुत बड़ा सदमा लगा था. साजिद को लगता है कि अर्चना कुछ ही दिन में फिर अपनी हद पार कर जाएगी, और निमृत कौर अहलूवालिया कहती हैं वेट एंड वॉच.

 

अर्चना कहती हैं कि वह नहीं बदली हैं44वें दिन की सुबह बिग बॉस एंथम से होती है. निमृत अर्चना से कहती हैं कि वह उनके आने के इसलिए खिलाफ थी कि अगर आज आपने हाथ उठाया है तो कल कोई और हाथ उठाएगा. वहीं अर्चना कहती हैं कि वे अपनी इसी कमी को कंट्रोल करेंगी. इसके बाद अर्चना सौंदर्या, प्रियंका और गौतम के पास जाकर कहती हैं कि इन लोगों को लगता है मैं चेंज हो गई हूं. लेकिन ये इनकी गलतफहमी है.

 

बिग बॉस ने सिगरेट को किया बैनबिग बॉस टीना, सुंबुल, शालीन और स्टेन का नाम लेकर कहते हैं कि अपनी आखिरी सिगरेट एंजॉय कर लें क्योंकि अब घर में सिगरेट नहीं भेजी जाएंगी. दरअसल, ये चारों एक साथ बाथरूम में सिगरेट पी रहे थे. इसके बाद गौतम और शालीन के बीच काफी लड़ाई हो जाती है. शालीन गौतम के शेव करने पर चिढ़ाते हैं वहीं गौतम शालीन को चिकन का नाम लेकर चिढ़ाते हैं. वहीं साजिद आकर कहते हैं कि जह अर्चना घर में आ गई तो सिगरेट भी बिग बॉस घर में भेज देंगे.

शेखर सुमन का बिग बुलेटिन चिल्ड्रन स्पेशल बिग बुलेटिन के साथ शेखर सुमन घर में एंट्री लेते हैं. इस बार शेखर सुमन चिल्ड्रेन स्पेशल को लेकर घरवालों की खिंचाई करते नजर आते हैं. साजिद कहते हैं कि बिग बॉस के घर में अब्दु वह मॉनिटर है जो टीचर के आने से पहले बोर्ड से स्टूडेंट का नाम मिटा देता है. साजिद बैकबेंचर है जो क्लास में कहर ढाते हैं.अंकित वह बच्चा है जिसके टीचर ने उसे एक बार 'पिन ड्रॉप' रहने के लिए कहा तो वह अभी तक साइलेंट ही हैं. वहीं सौंदर्या और गौतम ऐसे स्टूडेंट हैं जो टॉयलेट में ही रहते हैं. शेखर सुमन सुंबुल के लिए कहते हैं कि वो ऐसी स्टूडेंट है जिसे 100 में से 99 नंबर भी आएं तो भी वह रोती रहेंगी. सुंबुल फ्यूचर और पास्ट के चक्कर में टेंश रहती है. शेखर सुमन सभी को उनकी बचपन की तस्वीरें भी दिखाते हैं और उनके गेस करने के लिए भी कहते हैं.

 

शेखर सुमन घरवालों को खिलाते हैं गेमइसके बाद शेखर सुमन घरवालों से एक और गेम खिलाते हैं. शेखर सुमन एक टैग देते हैं जिसे कंटेस्टेंट को घरवालों को देना होता है. शेख सुमन कहते हैं कि घर में पूंछ कौन है. इस पर अंकित कहते हैं कि एमसी स्टेन ने गोरी नागोरी का सपोर्ट नहीं किया और वह शिव की पूंछ हैं. शेखर शालिन और गौतम के रिश्ते के सवाल पर जाते हैं और वे दोनों इस बात से सहमत होते हैं कि वे एक दूसरे के लिए कोई नहीं हैं. शिव प्रियंका को 'पापी गुड़िया' का टैग देते हैं इस पर अंकित प्रियंका को डिफेंड करते हैं.

निमृत फूट-फूटकर रोईइसके बाद बिग बॉस निमृत को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. निमृत कहती हैं कि मैं रात में सो नहीं पा रही हूं और बहुत अजीब फील कर रही हूं. इसके बाद निमृत रोने लगती हैं. वह कहती हैं कि वह घर में क्लॉस्ट्रोफोबिक महसूस कर रही हैं. इस पर बिग बॉस निमृत से सवाल पूछते हैं कि जिस तरह से आप खुद को घर में प्रेजेंट कर रही हैं उससे आप खुश हैं. तो निमृत कहती हैं मैं ऐसे ही हूं कई बार कंफ्यूजन रहती है कि क्या हम सही हैं क्या नहीं. बिग बॉस कहते हैं कि निमृत जैसी हैं उन्हें वैसे ही खुद को प्रेजेंट करना चाहिए. बिग बॉस कहते हैं कि आप किसी को भी परेशान देखती हैं तो उसे जाकर समझाती हैं लेकिन क्या आपके लिए घर में कोई ऐसा इंसान हैं जिसके साथ बैठकर आप अपनी दिल की बात शेयर कर सकती हैं. तो इस पर निमृत कहती हैं कि सिर्फ अब्दु हीं हैं क्योंकि वो मुझे जज नहीं करते हैं. इसके बाद बिग बॉस निमृत से कहते हैं आप घर में ऐसा दोस्त ढूंढिए जिससे आप अपनी बातें शेयर कर सकें.

टीना, शालीन और सुंबल के बीच फिर हुई बहसइसके बाद टीना सुंबुल और शालीन के बीच बहस होती है. टीना सुंबुल को बार-बार बुलाती हैं. वहीं शालीन कहते हैं कि उसे छोड़ दो उसका एट्टीट्यूड दिखा रहा है कि वह क्या चाहती हैं. टीना कहती हैं कि मैं सुंबुल को बुला बुलाकर थक जाती हूं बात करने के लिए लेकिन वह नहीं आती हैं. वहीं सुंबुल कहती हैं कि मैंने पहले ही वक्त मांगा था मैं अपने आप ही नॉर्मल हो जाती हूं. टीना कहती हैं कि आपकी शालीन से जो भी इक्वेशन है वो रखिए लेकिन मैं आपसे और शालीन से डिस्टेंस मेंटेन कर रही हूं. इसके बाद शालीन सुंबुल से कहते हैं कि वह टीना को छोड़कर उनके पास आ जाते हैं हर बार लेकिन वह बिल्कुल नहीं समझती हैं. इसके बाद सुंबुल माफी मांगती हैं. वहीं प्रियंका कहती हैं कि शालीन का समझ नहीं आता इन तीनों में क्या चल रहा है वहीं गौतम कहते है कि इसकी यही तो है ये दोनों को साथ लेकर चलना चाहता है. इसी के साथ बिग बॉस का 44 वे दिन का एपिसोड खत्म हो जाता है.कल घर में नए कैप्टन का चुनाव होगा. टीना और साजिद चाहते हैं कि वे कैप्टन बनें. वहीं टीना बाद में कैप्टेंसी की चाहत में बगावत कर देंगी. 

ये भी पढ़ें: -'शादी के बाद आदमी सतसंग ही करता है...' मैरिड लाइफ पर कुछ ऐसा बोले 'दृश्यम-2' एक्टर अजय देवगन