Bigg Boss 16 Day 132 Written Updates: बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. वहीं 132वें दिन भी बिग बॉस ने शिव, स्टैन और अर्चना का घर में सफर दिखाया. अपनी जर्नी को देखकर घरवाले बेहद खुश भी होते हैं और इमोशनल भी हो जाते हैं.
शिव ने दिल और दिमाग से खेला खेल132वें दिन के एपिसोड में सबसे पहले बिग बॉस शिव की जर्नी दिखाते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि शिव बिग बॉस के इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी जो एक नहीं दो- दो बिग बॉस के फिनाले का ताज पहने हुए हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि कुछ लोग दिल से खेलते हैं कुछ दिमाग से खेलते हैं लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो दिल और दिमाग से खेलते हैं उसमें शिव आते हैं. बिग बॉस शिव को मंडली की जान कहते है. बिग बॉस कहते हैं कि मंडली में कई लोग थे लेकिन उन्हें चलाने वाला शिव था. ये साबित हो गया क्यों साजिद ने जाने से पहले आपको ही मंडली का ध्यान रखने के लिए बोला था.
बिग बॉस ने शिव के सजदे में झुकाया सिरइसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि मराठा सुनते ही वीरता की याद आती है. आपने वीर मराठा की तरह बिना किसी से डरे हमेशा इज्जत के दायरे में रहकर खेला है. बिग बॉस कहते हैं शिव आई शपथ. वहीं शिव कहते हैं कि बिग बॉस आप मेरे गॉड फादर हो. इसके बाद बिग बॉस शिव को उनका सफर एक एवी के जरिए दिखाते हैं. शिव की शानदार जर्नी देखने के बाद बिग बॉस के घर में मौजूद ऑडियंस भी शिव-शिव चिल्लाने लगती है. शिव बाद में कहते हैं कि बिग बॉस ने तो फिल्म बना दी ये, मुझे हीरो बना दिया ये तो. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपने हर रोज बिग बॉस साइट पर माथा टेककर ये दिखाया है कि आपके लिए ये शो कितने मायने रखता है. बिग बॉस कहते हैं कि आज मैं भी आपके सामने सिर झुकाता हूं.
पूरा हिंदुस्तान कर रहा स्टैन का नाम रैपइसके बाद स्टैन के आते ही ऑडियंस उन्हें चियर करने लगती है. स्टैन कहते हैं कि हकसे पब्लिक, सबको बहुत प्यार. बिग बॉस कहते हैं कि स्टैन आपने कुछ दिनों से ये कहा आपको ये शो अब समझ में आया तो क्या इस शो को और एक्सटेंड कर दें. इस पर स्टैन कहते हैं कि बिल्कुल नहीं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आज सीरियस होकर आपके सफर की बात करते हैं. बिग बॉस कहते हैं आज पूरा हिंदुस्तान एमसी स्टैन का नाम रैप कर रहा है और उनके गानों पर पैरों को टैप कर रहा है.
स्टैन की सच्चाई दुनिया को भाईबिग बॉस कहते हैं कि कभी तौकिर साहब की एक्टिंग और नकल से हंसी मजाक भरा तो कभी दोस्तों की पूरी मंडली होने के बावजूद घर में अकेले पड़ जाना और फाइन भरकर वॉलंटरी एग्जिट की जिद पकड़ना. ये लंबा सफर कहीं से भी आसान नहीं रहा है. बिग बॉस कहते हैं कि जिसके सिर पर अम्मी का हाथ और जिसके फैंस भर-भरकर वोट भेजते रहे तो उसने कुछ तो अच्छा किया होगा. जहां घरवाले आपके एब्स गिनते रह गए वहीं पूरी दुनिया को आपकी सच्चाई भा गई. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आज किसी को गुस्सा आता है तो वो यही कहता है शेमड़ी. इसके बाद बिग बॉस घर में स्टैन के शानदार सफर की एवी दिखाते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते है कि आपकी ओरिजिनैलिटी और गेम हमेशा यादगार रहेगा हमेशा ऐसे ही रहिएगा. ये इज्जत मिली नहीं है कमाई है. इसके बाद ऑडियंस एमसी-एमसी चियर करती है. इसके बाद मेसी स्टैन कहते हैं बहुत रावस मूवी बनाई है बिग बॉस.
बिग बॉस के सर्कस का जोकर बन अर्चना ने किया एंटरटेनइसके बाद अर्चना की जर्नी दिखाई जाती है. बिग बॉस अर्चना के आते ही कहते हैं कि क्या चल रहा है भईया तो पूरे देश में अर्चना का नाम ही जोर-शोर से चल ला है भईया. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आप पूरे सफर में मुझसे अंग्रेजी में वार्तालाप करने के लिए तड़पती रही चलिए आपकी तारीफ इंग्लिश में करते हैं. इस पर अर्चना कहती हैं कि मुझे तो इंग्लिश समझ ही नहीं आएगी. इसके बाद बिग बॉस इंग्लिश में अर्चना की तारीफ करते हैं और फिर हिंदी में बोलते हैं कि अर्चना गौतम या ऐसा कहूं कि इस सीजन की सबसे बेबाक कंटेस्टेंट जिसने अपने दिल की बात कहने से पहले ना कभी दो बार सोचा ना कभी डरी. आपने खुद को इस सर्कस का जोकर बुलाया और आपने हमें जोकर की तरह ही भरपूर एंटरटेन भी किया है और हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट भी लाई है. मैं इस शो का अहम किरदार आपको बुलाता हूं तो इसमें मैं बिल्कुल भी गलत नहीं होउंगा.
अर्चना ने जीते दिलइसके बाद बिग बॉस अर्चना के लिए शेयर भी बोलते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि अर्चना आपने अकेले अपने दम पर इस शो को अपने अंदाज में खूबसूरत शेयर की तरह खेला है. आपको ना शुरू में किसी की जरूरत पड़ी ना अंत में है. अगर आप खुद को शेरनी कहती हैं तो ये किसी भी मायने में गलत नहीं है. इसके बाद बिग बॉस अर्चना की घर में बिताए पलों की एवी दिखाते हैं. इसके बाद बिग बॉस कहते है कि इस घर की किचन क्वीन अर्चना का सफर आपकी डिशेज की तरह ही स्वादिष्ट रहा है. आप कोई इलेक्शन जीते या ना जाते आपने हमारे दिल जरूर जीत लिए हैं. इसी के साथ बिग बॉस का 132वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. कल घर में रोहित शेट्टी घरवालों को खतरो से खिलाएंगे.
ये भी पढ़ें:-जब 'शोले' के डायरेक्टर ने सालों पहले इस फिल्म में दिखा दी थी चौंकाने वाली टैक्नोलॉजी, यहां देखें वो मूवी