Bigg Boss 16 Day 103 Written Updates: बिग बॉस के घर में 103वें दिन की शुरुआत एंथम से होती है. शालीन टीना की मम्मी को सॉरी बोलते हैं कि वे उनके साथ बैठ नहीं पाए. इस पर टीना की मम्मी शालीन को कहती हैं कि ऐसा कुछ मत करो तुम लोग कि जिससे बाद में कोइ गिल्ट फील हो. वहीं शालीन की मम्मी भी उन्हें समझाती हैं कि टीना के मामले में अब दिल का इस्तेमाल ना करो. टीना की मम्मी भी उन्हें समझाती हैं कि सबसे मिल-जुलकर रहो और किसी का दिल मत दुखाओ. इसके बाद बिग बॉस सभी को फ्रीज कर देते हैं. और टीना और शालीन की मम्मी और अब्दु के दोस्त घर से बाहर आ जाते हैं.
सौंदर्या की मम्मी और सुंबुल के बड़े पापा की हुई एंट्रीइसके बाद सौंदर्या की मां ऊषा की एंट्री होती है.सौदंर्या की मम्मी उन्हें गले लगाती हैं और इसके बाद सौंदर्या की मम्मी सभी घरवालों से मिलती हैं. इस दौरान बिग बॉस घरवालों के साथ फ्रीज और रिलीज का खेल खेलते रहते हैं. इसके बाद संबुल के रिश्तेदार इकबाल की एंट्री होती है. इस दौरान सुंबुल का चेहरा दुप्ट्टे से कवर होता है. सुंबुल के बड़े पापा मजाक में कहते है कि मेरे को देखकर पर्दा कर लिया, इसके बाद वे सुंबुल के साथ खूब मजे करते हैं. सुंबुल के बड़े पापा अब्दु के साथ मिलकर पापा कहते हैं बड़ा काम करेगा गाना भी गाते हैं. सुंबुल के बड़े पापा उनके लिए गाना भी गाते हैं. उनका गाना सुनकर साजिद ठहाके लगाकर हंसते हैं. इसके बाद बिग बॉस सुंबुल को रिलीज करते हैं और वे अपने बड़े पापा को गले लगा लेती हैं.
सुंबुल के बड़े पापा ने शिव और निमृत की तारीफ कीसुंबुल के बड़े पापा शिव को कहते हैं कि आपने सुंबुल के बड़े भाई की कमी पूरी कर दी है. वहीं निमृत भी बड़ी बहन की तरह केयर करती हैं. सुंबुल के बड़े पापा ये भी समझाते है कि सुंबुल अगर साजिद जी कोई मजाक करते हैं तो उन पर हंसा कर अगर कुछ बुरा लगे तो बोल दिया कर. इधर-उधर मुंह बनाकर मत घूमा कर.
श्रीजिता के दोस्त माइकल को अर्चना ने सिखाया अपना डायलॉगइसके बाद घर में श्रीजिता के दोस्त माइकल की एंट्री होती है. घरवाले माइकल से घर में एंट्री करने पर एक रस्म भी करवाते हैं और उनसे घर में एंट्री करने पर पैर से ग्लास भी गिरवाते हैं. इसके बाद माइकल सभी घरवालों से मिलते हैं. अर्चना माइलक से बात करती हैं. वे कहती हैं कि मैं श्रीजिता और पकी शादी में आउंहीं. माइकल कहते हैं कि जब तुमने उसे नॉमिनेट किया था तो वो उदास हो गई थी. इस पर अर्चना कहती हैं कि उसकी कंपनी सही है. वहीं अर्चना माइकल को सीखाती हैं मारते-मारते मोर बना दूंगा. वहीं अर्चना हंसते हुए कहती हैं कि श्रीजिता ये तुझे घर जाकर मारते-मारते मोर बना दूंगा. वहीं अर्चना श्रीजिता की शिकायत करती हैं कि ये ऑक्सीजन देती है.
घर में सिमी गरेवाल की हुई एंट्रीइसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आप सभी के लिए सरप्राइज है और सभी एक्टिविटी एरिया में आ जाए. इसके बाद सभी लोग सिमी गरेवाल को देकर काफी खुश होते हैं. सिमी कहती है कि साजिद की वजह से मैंने ये शो देखना शुरू किया और मैं पूरी तरह इसमें इनवॉल्व हो गई. बिग बॉस कहते हैं कि इस सीजन में बहुत कुछ पहली बार हो रहा है और 16 साल में पहली बार सिमी ग्रेवाल इस शो में आई हैं.
स्टैन की फैन हैं सिमी ग्रेवालइसके बाद सिमी स्टैन से कहती हैं कि आपकी कहानी ने मुझे काफी इम्प्रेस किया है और आपने जो सफलता पाई है वो काबिलेतारीफ है. इसके बाद वो पूछती हैं कि आपके करियर की इस सफलता में किसका हाथ रहा. इस पर स्टैन कहते हैं पहला खुदा और दूसरी मेरी अम्मी की वजह से सब हुआ. सिमी कहती हैं कि मैं स्टैन की फैन बन गई हूं.
प्रियंका को अनकंडीशनल लव चाहिएसिमी प्रियंका से पूछती हैं कि आपके सामने दो प्लेट हैं एक स्टारडम और दूसरी प्लेट में अनकंडीशनल लव है तो इस पर प्रियंका कहती हैं कि मैं अनकंडीशनल लव चुनूंगी. इस पर सिमी ताली बजाती हैं और कहती हैं कि मैंने नहीं सोचा था आप ये जवाब देंगी. वहीं शिव इस सवाल के जवाब पर कहते हैं कि वे प्यार की बजाय करियर को चुनेंगें.
सिमी ने अर्चना की जर्नी के बारे में किए सवालवहीं सिमी अर्चना गौतम से पूछती हैं कि नेता और अभिनेत्री में से किसे चुनूंगी और इस पर वे कहती हैं दोनों. वहीं अर्चना राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर कहती है कि मेरे साथ सब कुछ अचानक हो गया.मुझे टिकट भी मिल गया मैं हार भी गई और फिर बिग बॉस में आ गई और अब सेलेब भी बन गई. अर्चना ने कहा कि वे राजनीति में रहकर औरतों के लिए कुछ करना चाहती हूं.
शालीन ने टीना की बजाय चिकन चुनासिमी शालीन से पूछती हैं कि आपके पास दो प्लेट हैं एक में चिकन और दूसरे में टीना है तो आप किसे चुनेंगे. इस पर शालीन कहते हैं कि टीना के सामने दूसरी प्लेट कुछ भी होगा वे चुनेंगे. वहीं शालीन ये भी कहते हैं कि सलमान सर से उन्हें ज्यादा डर लगता है.
चिकन को लेकर टीना और शालीन में हुई बहसइसके बाद चिकन को लेकर घर में बहस हो जाती है. शालीन कहते है कि चिकन सारा मेरा है. इस पर टीना कहती हैं कि राशन कॉमन का है. वहीं शालीन कहते हैं कि इसे भी चिकन चाहिए. वहीं प्रियंका कहती है कि ये सबका बनता है. वहीं शालीन चिढ़ कर चले जाते हैं और कहते है कि सब रख लो. शालीन फिर टीना को कहते हैं कि इतने दिनों से एक्टिंग कर रही है तो किसी को समझ नहीं आई लेकिन हम फिर भी रिस्पेक्ट करते हैं. वहीं टीना भी कहती हैं कि आप दिन भर एक्टिंग करते हो.
ये भी पढ़ें:-'आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते'- सलमान खान के गुस्से पर भूमिका चावला ने कही थी ये बात