Bigg Boss 16 Tina Datta Controversy: टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) इन दिनों कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं. शो में टीना आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में, शो में टीना दत्ता ने शालीन भनोट (Shalin Bhanot) पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद अब एक्ट्रेस की पुराने विवादों की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. एक बार एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार पर गलत तरह से छूने का आरोप लगाया था, जिस पर काफी ज्यादा बवाल भी मचा था.
टीना दत्ता के विवाद
‘उतरन’ में ‘इच्छा’ के किरदार से घर-घर मशहूर हुईं टीना दत्ता ने मीटू कैंपेन (MeToo Campaign) के दौरान ‘डायन’ के को-स्टार मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) पर गंभीर आरोप लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि एक सीन एक दौरान मोहित मल्होत्रा ने उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश की थी. स्पॉटबॉय के मुताबिक, टीना ने कहा था, “मैंने अपने करियर में पहले भी रेप सीन, रोमांटिक सीन और इंटिमेट सीन किए हैं, लेकिन मैंने कभी ये फेस नहीं किया. वह बहुत परेशान करने वाले हैं.”
टीना पड़ गई थीं मुश्किल में
जब बाद में मोहित मल्होत्रा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया था और कहा था कि उनका रिश्ता ठीक है. बाद में टीना दत्ता ने भी इन आरोपों को वापिस ले लिया था और कहा था कि अब उन्होंने अपने मतभेदों को दूर कर लिया है. एक्ट्रेस ने कहा था, “हमने एक नई शुरुआत करने का फैसला किया है. मैं उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.” उनका ये भी कहना था कि अब वह शो में प्रोफेशनल वर्क एनवायरमेंट बनाकर रखेंगी. इस पर एक्ट्रेस की खूब खिंचाई भी हुई थी. अशोक पंडित (Ashok Pandit) समेत लोगों ने गुस्सा निकाला था कि एक्ट्रेस ने ‘मीटू कैंपेन’ को हल्के में लिया है.
बता दें कि टीना दत्ता ने शालीन भनोट और सौंदर्या शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है. यही नहीं, वह कहती हैं कि शो में टीना के साथ दोस्ती बढ़ाना शालीन का प्लान था. वह पहले ही ये सब प्लान करके आए थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: टीना ने शालीन के गेम को लेकर किए कई शॉकिंग खुलासे, बोलीं- ' बाहर से पूरी प्लानिंग के साथ आया था'