Bigg Boss 16: सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस सीजन 16 में मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा अपनी फिल्म सर्कस के प्रमोशन के लिए गए थे. उन्हें देखने के बाद कंटेस्टेंट की खुशी दोगुनी हो गई. इस बात को लेकर सभी कंटेस्टेंट्स खुश थे कि इस हफ्ते किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ था. मगर फिर पता चला कि अब्दू रोजिक बीच में ही शो छोड़ रहे हैं. इसके बाद फैंस से लेकर कंटेस्टेंट्स काफी मायूस थे. 

बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में इकट्ठा किया और उन्हें बताया गया कि अब्दू के मैनेजमेंट ने उनसे अनुरोध किया है कि उन्हें कुछ दिनों के लिए जाने दिया जाए क्योंकि उन्हें एक वीडियो गेम के लिए शूट करना है. और यह उनके लिए जिंदगी बदलने वाले अवसर जैसा है. इसलिए मानवीय आधार पर उन्हें बाहर आने की अनुमति दी जाती है. इस घटना से पहले सलमान खान ने अब्दू से सवाल किया था कि क्या वह निमरित को पसंद करते हैं . जिसका जवाब देते हुए अब्दू ने कहा की वह मेरी केवल दोस्त हैं

अब्दू का दिल तोड़ने के लिए कौन है जिम्मेदार

अब्दू के जाने के बाद सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम और श्रीजिता डे उनके और निमरित के बारे में बात करती हैं. श्रीजिता कहती है कि यह अब्दु की गलती नहीं है कि वह निमरित की ओर अट्रैक्ट हुआ. श्रीजिता ने कहा इसमें कुछ भी गलत नहीं है. अर्चना बताती हैं कि यह सब तभी बढ़ने लगा जब साजिद, शिव और स्टेन ने अब्दू को निमरित को लेकर चिढ़ाया करते थे. इस पर सभी ने सहमति जताई कि निमरित की वजह से अब्दू को उसके करीब आने के लिए शह मिला. 

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण पर इतना बवाल क्यों? Priyanka Chopra, आलिया समेत ये एक्ट्रेसेस भी पहन चुकी हैं 'भगवा' बिकिनी, देखें तस्वीरें