Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: लोकप्रिय सीरीज 'गुम हैं किसी के प्यार में' लगातार ड्रामा से भरपूर है. हम सभी जानते हैं कि पिछले एपिसोड कहानी में बहुत सारे दिलचस्प मोड़ आए हुए थे. फैंस पाखी और विराट की केमिस्ट्री और मनोरंजक कहानी के साथ-साथ शो में उनके शानदार प्रदर्शन को पसंद करते हैं. शो का मौजूदा ट्रैक पाखी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

भवानी ने पाखी की गंभीर स्थिति के लिए सई को दोषी ठहराया लेकिन विराट सई के साथ खड़ा है और भवानी से सहमत होने से इनकार करता है. भावुक विराट ओटी में आता है और पाखी का हाथ पकड़कर पहली बार उससे अपने प्यार का इज़हार करता है. डॉक्टर हालांकि, पाखी की हालत तो लेकर जवाब दे चुके हैं, जिसके बाद विराट उसे गले लगाता है और बिलख-बिलख कर रोने लगता है.

वह इस त्रासदी को विराट स्वीकार नहीं कर पाता और पहली बार पाखी को आई लव यू कहता है. इसके बाद चमत्कार होता है और पाखी अपनी आंखे खोलती है. डॉक्टरों को भी ये देखकर हैरानी होती है. इस तरह पाखी कोमा से बाहर आती है. आगे चलकर विराट और सई पाखी की देखभाल करेंगे. 

गुम है किसी के प्यार में की कहानी किस ओर करेगी रुख? जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

यह भी पढ़ें- Besharam Rang: ‘बेशर्म रंग’ गाने पर रील बनाने को लेकर ट्रोल हुईं जन्नत जुबैर, लोग बोले- 'कुछ तो शर्म कर लो'