Salman Khan Will Not Host Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का जब वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड आता है तो हर किसी की नजर उस पर टिकी रहती है. यहां तक की फैंस को बिग बॉस वीकेंड का वार (Bigg Boss Weekend Ka Vaar) का बेसब्री से इंतजार भी रहता है. इस दिन सलमान खान घरवालों की क्लास भी लगाते हैं और कई बार उनके संग मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. इतना ही नहीं बल्कि कभी-कभी शो में सलमान खान कंटेस्टेंट को उनकी सच्चाई से भी रूबरु करवाते हैं. अब लेटेस्ट न्यूज ये आ रही है कि सलमान खान शो को इस वीकेंड होस्ट नहीं करेंगे.


सलमान खान के शो ना होस्ट करने के पीछे उनकी खराब तबीयत को कारण बताया जा रहा है. द खबरी (The Khabri) जो अक्सर बिग बॉस के घर के इनसाइड स्कूप देता है उसने एक पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा किया है. द खबरी ने जो पोस्ट शेयर किया है उसके अनुसार सलमान खान की तबियत खराब नासाज है. इसी कारण से वो वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड नहीं होस्ट कर पाएंगे. मेकर्स ने सलमान खान की जगह वीकेंड के वार को होस्ट करने के लिए महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) को बुलाया है. ऐसे में महेश इस स्पेशल एपिसोड के आधे शो को होस्ट करते दिखाई देंगे.






बता दें बिग बॉस से महेश मांजरेकर पहले से जुड़े हुए हैं. वो सलमान खान की तरह ही मराठी बिग बॉस को होस्ट करते हैं. पहली बार फैंस उन्हें हिंदी भाषा के बिग बॉस शो को होस्ट करते हुए देखने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो सलमान खान और उनके जीजा आयुष (Aayush Sharma) संग आने वाली फिल्म अंतिम को भी प्रमोट करेंगे. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 26 नवंबर को दस्तक देने वाली है.


ये भी पढ़ें..


Smriti Irani Weight Loss: स्मृति ईरानी ने वजन कम कर किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, वायरल हो रही हैं ये लेटेस्ट तस्वीरें


Antim Song: Salman Khan और Aayush Sharma की फिल्म अंतिम का Koi Toh Aayega सॉन्ग रिलीज, भाईजान का दिखा दबंग अवतार