Karan kundrra Profile: एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) इंडस्टी का जाना-माना चेहरा है. वह इस समय बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में नजर आ रहे हैं. बिग बॉस में करण को फैंस का बहुत प्यार मिला है और वह ग्रैंड फिनाले तक पहुंच गए हैं. आज बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में ये साफ हो जाएगा कि इस सीजन को कौन अपने नाम करने वाला है. बिग बॉस के पूरे सीजन में करण ने माइंड गेम्स खेले हैं जिसकी वजह से वह आखिरी तक शो में टिक पाए हैं. इसके साथ ही उनकी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ लव स्टोरी ने भी फैंस का दिल जीता है. करण अपने करियर में हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहे हैं. कभी काम को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ की वजह से. चलिए आपको करण के इस सफर के बारे में बताते हैं.


टीवी शो से की थी शुरुआत
करण कुंद्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उनका पहला शो कितनी मोहब्बत है (kitni Mohabbat Hai) सुपरहिट साबित हुआ था. इस शो में वह कृतिका कामरा (Kritika Kamra) के साथ लीड रोल में नजर आए थे. कृतिका और करण दोनों की ही जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. शो के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.






New Bhojpuri Song: अरविंद अकेला संग श्वेता महारा के नए भोजपुरी सॉन्ग Tum Zahar ho ने रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा


कितनी मोहब्बत है के बाद करण ने जरा नचके दिखा, बेताब दिल की तमन्ना जैसे कई सीरियल में नजर आए हैं. उन्होंने रियलिटी शो भी होस्ट किए हैं. वह रोडीज में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लव स्कूल शो को अनषा दांडेकर के साथ होस्ट किया है.


Hunarbaaz: Bharti Singh ने Mithun Chakraborty को छेड़ते हुए Oo Antava गाने पर बनाया रील, कहा- लाखों में कमाऊंगी...






लव लाइफ
करण कुंद्रा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. कृतिका कामरा से ब्रेकअप के बाद करण अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) के साथ रिलेशनशिप में थे. अनुषा और करण का 2019 में ब्रेकअप हो गया था. अनुषा ने ब्रेकअप के बाद करण कुंद्रा पर चीट करने का आरोप लगाया था.