Bigg Boss 15 Premiere: बिग बॉस (Bigg Boss) सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक है और पिछले कुछ सालों में इसकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई है. यहां आने वालों की किस्मत चमक जाती है. यही कारण है कि बिग बॉस का हिस्सा हर कोई बनना चाहता है. शो की आज से शुरुआत होने जा रही है. शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. 


'बिग बॉस' के फैंस लंबे वक्त से इस शो का इंतजार कर रहे थे. आज यानी 2 अक्टूबर को इसका ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है. इससे पहले बिग बॉस के पहले लाइव-स्ट्रीमिंग वर्जन का शीर्षक बिग बॉस ओटीटी रखा गया था. इसकी मेजबानी करण जौहर ने की और दिव्या अग्रवाल विनर रहीं. वहीं, बिग बॉस 15 में इसबार प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अक्शा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिंबा नागपाल, साहिल श्रॉफ और निशा अय्यर, विशाल कोटियन और विधि पंड्या शामिल हो सकते हैं.



जानिए कब और कहा देखा जा सकेगा शो 


आज यानी 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से 'बिग बॉस 15' के ओपनिंग एपिसोड का प्रीमियर कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा. बिग बॉस 15 को वूट (VOOT) ऐप पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा. यह शो सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 बजे से देखा जा सकेगा. 


जंगल थीम पर आधारित होगा शो


सलमान खान का शो बिग बॉस 15वां सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार शो की थीम जंगल हैं, जिसमें कंटेस्टेंट को काफी मुश्किलों का सामना करते देखा जाएगा. बिग बॉस में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट एक-दो दिन में घर में प्रवेश करेंगे. इस बार शो को अलग रूप में देखा जा सकेगा. शो के मेकर्स ने भी पूरी तैयारी कर ली है. 



ये भी पढ़ें :-


लंबी लड़ाई के बाद Shweta Tiwari को मिली बेटे रेयांश की कस्टडी, कहा- ‘2 साल तक अभिनव ने हर जगह बनाया तमाशा’


Kangana Ranaut ने यूपी के सीएम Yogi Adityanath से की मुलाकात, गिफ्ट में मिला 'राम जन्म भूमि पूजन' के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिक्का