टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 14वां (Bigg Boss 14) सीजन जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. इस शो की शुरुआत 3 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर होने वाली है. अब ऐसे में 'बिग बॉस 14' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें शो के एक्स कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) नजर आ रही हैं.
ये तो हम सभी जानते हैं कि 3 अक्टूबर को 'बिग बॉस 14' का धमाकेदार प्रीमियर होने वाला है. फैंस को भी इस शो का बेसब्री से इंतजार है. प्रीमियर वाले दिन सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) शो के सभी कंटेस्टेंट्स से दर्शकों को मिलवाएंगे. अब प्रीमियर से पहले इस शो के तीन नए प्रोमो रिलीज किये गए हैं, जिनमें से एक में 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा 'बिग बॉस' सीजन 7 की विनर गौहर खान शो के दूसरे प्रोमो वीडियो में नजर आ रही हैं जिसमें गौहर बोल रही हैं कि- 'बिग बॉस' का खेल हो या जिंदगी का उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया. जो 2020 लॉकडाउन कर गया पार, तो हर चुनौती मानेगी हार.
वहीं शो के नए और तीसरे प्रोमों वीडियो में एक्ट्रेस हिना खान नजर आ रही हैं. हालांकि हिना ने सीजन 11 नहीं जीता था, उस साल शिल्पा शिंदे विनर रही थीं. लेकिन हिना ने शिल्पा को कड़ी टक्कर दी थी. सिद्धार्थ और गौहर की ही तरह हिना खान के प्रोमों को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.