नई दिल्ली: 'बिग बॉस' सीज़न 13 में अब माहिरा शर्मा और विशाल आदित्य सिंह के बीच जमकर झगड़ा हुआ है. दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे पर अपना गुस्सा निकालते नज़र आए हैं. झगड़े के दौरान दोनों ही गुस्से में लाल दिखे और बातों ही बातों में एक दूसरे पर टूट पड़े.

कलर्स टीवी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इन दोनों कंटेस्टेंट का झगड़ा होता दिख रहा है. ये एपिसोड आज रात को प्रसारित होगा, लेकिन उससे पहले ही फैंस इस बात को लेकर सोच में पड़ गए हैं कि आखिर किस बात पर माहिरा और विशाल एक दूसरे के आमने सामने हुए हैं.

वीडियो की शुरुआत में माहिरा, विशाल से कहती हैं, "ये बिचिंग क्या कर रहा था पीछे से मेरी." इस पर गुस्से में लाल विशाल कहते हैं, "मेरे लिए तुम इतनी इम्पोर्टेंट होना बेटा कि तुमको घर से बाहर भेजकर रहूंगा मैं देखना."

 

इन दोनों के बीच ये झगड़ा यहीं नहीं थमता. माहिरा कहती हैं कि मैं इस चीज़ का अब तो खयाल रखूंगी कि जब तुम्हारी नीयत इतनी अच्छी है मुझे लेकर. तुम्हारी ये दुआ कभी कबूल न हो. यही नहीं जब विशाल कहते हैं कि जब सीरियस कभी बात करना हो तो कर लेना, तो इस पर माहिरा जवाब में कहती हैं कि तुम्हें लगता है कि मैं तुम्हें सीरियल लूंगी कभी.

आपको बता दें कि बिग बॉस के इस सीज़न में कई कंटेस्टेंट के बीच बड़े-बड़े झगड़े देखने को मिले हैं. हाथापाई और गाली गलौच तक हुई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों की ये बहस कहां तक जाती है.

ये भी पढ़ें:

कार्तिक, भूमि और अन्नया के सामने आसिम ने शहनाज़ को बताया गद्दार, सहमत हुए सिद्धार्थ शुक्ला

सलमान खान ने आसिम से पूछा- क्या शहनाज़ ने आपको सिद्धार्थ से दूर किया? मिला ये जवाब

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई के बाद शहनाज संग रोमांस करते सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो वायरल, यहां देखिए