नई दिल्ली: बिग बॉस सीज़न 13 में अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला काफी नाम कमा रहे हैं. इस सीज़न में उन्होंने अपना अच्छा खासा फैन बेस तैयार कर लिया है. वो घर में भी काफी एक्टिव रहते हैं और लगभगर हर मुद्दे पर ही अपनी राय ज़ाहिर करते रहते हैं. आज बिग बॉस ने सिद्धार्थ के कुछ अनोखे डायलॉग्स को लेकर एक वीडियो बनाया है और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में सिद्धार्थ के लड़ाइयों के दौरान कहे गए कई डायलॉग्स शामिल किए गए हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में यूज़र्स से सवाल भी किया गया है कि उन्हें कौन-सा डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद आया है.

वीडियो में सबसे पहले डॉयलॉग में सिद्धार्थ, रश्मि को लेकर कहते हैं, "जो अपार खूबसूरती निकलती है उनके मुह से और जो वो काम करती हैं और जो वो बोलती हैं. और जो बोल कर नहीं करतीं और जो कर के नहीं बोलतीं." ये डायलॉग सुनकर रश्मि भी सोच में पड़ जाती हैं.

 

दूसरे क्लिप में वो आर्ती सिंह से झगड़ा करते नज़र आ रहे हैं. जबकि तीसरे क्लिप में एक बार फिर वो रश्मि से ही झगड़ा करते दिख रहे हैं. इस सीज़न में सिद्धार्थ और रश्मि की कई बार लड़ाई हुई है. इसके अलावा वो हिंदुस्तानी भाऊ के साथ भी मस्ती करते नज़र आए हैं.

ये भी पढ़ें:

सिद्धार्थ शुक्ला ने कहे अपशब्द तो विशाल ने कहा- चार मारोगे, दो तो पक्का मारुंगा

राशनिंग की किल्लत से झल्लाईं शहनाज़ गिल, गुस्से में रश्मि को ड्रामेबाज़ और बेवकूफ औरत कह दिया

रश्मि ने सिद्धार्थ को कहा गुंडा तो, साथ देते हुए आसिम बोले- ये बोलती है तभी तुझे इतनी आग क्यों लगती है