नई दिल्ली: बिग बॉस में घरवालों को चाय बहुत पसंद है. ये हम नहीं कह रहे दरअसल मेकर्स ने जो आज रात के एपिसोड की एक झलक साझा की है, जिसमें कई कंटेस्टेंट चाय के लिए तड़पते नज़र आ रहे हैं. हाल में घर में एंट्री करने वाली मधुरिमा तुली तो चाय नहीं मिलने पर गरम पानी ही पीती नज़र आ रही हैं.


कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है और साथ में लिखा, "सभी घरवाले हैं चायके दीवाने!" इस वीडियो में कई घरवाले चाय के बिना बेताब नज़र आ रहे हैं.


इस वीडियो में शुरुआत में सिद्धार्थ माहिरा से नाश्ता बनाने को कहते हैं. वो कहती हैं कि सिर्फ नमक मिर्ची का पराठा ही बन सकता है. उनकी इस बात पर सिद्धार्थ कहते हैं कुछ है नहीं तो यही बना दो.


 





इस बीच मधुरिमा तुली कुछ पीती नज़र आती हैं. आर्ती उनसे पूछती हैं कि वो क्या पी रही हैं. इस पर मधुरिमा उन्हें बताती हैं कि वो गर्म पानी पी रही हैं. इस बीच धीरे से आर्ती उनसे कहती हैं कि उन्होंने चाय पी है. चौंकते हुए मधुरिमा उनसे पूछती हैं कि कहां से?


आर्ती बताती हैं कि कल सुबह जब चाय बनी थी तो उन्होंने थोड़ी सी पीकर बाकी बचा ली थी और सिद्धार्थ के फ्रिज में रख दी थी. वो बताती हैं कि आज उसी चाय को उन्होंने दोबारा गर्म करके सुबह में पी. इस बीच आसिम भी ये मांग करते दिखे की घर में कोई चाय वाला टास्क करवा दो.


ये भी पढ़ें:


सिद्धार्थ शुक्ला ने कहे अपशब्द तो विशाल ने कहा- चार मारोगे, दो तो पक्का मारुंगा


राशनिंग की किल्लत से झल्लाईं शहनाज़ गिल, गुस्से में रश्मि को ड्रामेबाज़ और बेवकूफ औरत कह दिया


रश्मि ने सिद्धार्थ को कहा गुंडा तो, साथ देते हुए आसिम बोले- ये बोलती है तभी तुझे इतनी आग क्यों लगती है