नई दिल्ली: बिग बॉस के सीज़न 13 में शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी करीबी देखी गई, लेकिन अब दोनों में झगड़ा हो गया है. इसके अलावा विशाल आदित्य सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली भी घर में आकर एक वक्त पर करीब आए, लेकिन बीच बीच में दोनों एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं. अब विशाल और शहनाज़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ही कंटेस्टेंट अपने अपने दर्द को बयां करते नज़र आ रहे हैं.


कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विशाल और शहनाज़ किचन में बर्तन धोते समय अपने मुहब्बत के दर्द को बयां करते नज़र आ रहे हैं. विशाल किसी गाने को लेकर कहते हैं कि गाना अच्छा था. इसपर शहनाज़ कहती हैं कि मुझे अच्छा नहीं लगा, तो विशाल जवाब देते हुए कहते हैं कि तुझे तो आजकल दुनिया ही अच्छी नहीं लग रही.


इसके बाद रश्मि कहती हैं कि क्यों मुझे क्यों नहीं अच्छी लगेगी दुनिया तो फिर विशाल कहते हैं कि क्यों ठीक हो गई तू. इसके जवाब में शहनाज़ कहती हैं कि अब नहीं फर्क पड़ेगा.


 





आगे शहनाज़ विशाल से कहती हैं, "किसी को इतना भाव दो तो उसको लगता है कि कैमरा के लिए दे रही है." विशाल कहते हैं, "किसी को इतना भाव दो तो उसको भी लगता है कि फायदे के लिए दे रहा है."


इसके बाद शहनाज़ और विशाल अपने अपने मामले के बारे में बाते करते हैं. दोनों अपनी अपनी परेशानियां एक दूसरे को बताते हैं. दोनों इस दौरान नाम लिए बिना ही सिद्धार्थ और मधुरिमा को लेकर खूब बातें करते हैं.


बिग बॉस 13: एलिमिनेट होने के बाद सलमान ने अरहान को लेकर उठाया ये कदम, जानें पूरा मामला 


बिग बॉस 13: मधुरिमा ने मारा विशाल को चप्पल, बिग बॉस के आदेश के बाद क्या विशाल हुए घर से बाहर?