कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के बीते एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने घर में एंट्री ली. उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ मज़ेदार टास्क करने के अलावा, शहनाज गिल के साथ जमकर मस्ती की. उनकी इस मस्ती में शो के होस्ट सलमान खान भी साथ देते नजर आए.


बीते एपिसोड में, शहनाज़, कार्तिक के साथ फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं जिस वजह से सिद्धार्थ शुक्ला भी थोड़ा परेशान हो जाते हैं. जब वे सभी बैठ जाते हैं, तो सलमान उस दौरान शहनाज़ की टांग खींचते हुए नजर आते हैं. उन्होंने बताता है कि शहनाज ने किस करने को लेकर गौतम गुलाटी तक को नहीं छोड़ा. और उन्हें बेतहाशा किस करती रहीं, यहां तक ​​कि शहनाज ने होठों पर किस किया. सलमान की बातों को सुन कर शहनाज़ बात को बदलने की कोशिश करती हैं और सलमान को बताती है कि कार्तिक के लिए उनका प्यार सच्चा है.


बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला के सामने ही शहनाज ने गौतम गुलाटी पर लुटाया बेतहाशा प्यार, किया किस


शहनाज तब खुलासा करती हैं कि वह कार्तिक को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. वह कहती हैं कि वह उन्हें डायरेक्ट मैसेज और तस्वीरें भेज चुकी हैं लेकिन उनका उनका रिक्वेस्ट पेन्डिंग है. इसके लिए शहनाज, कार्तिक से शिकायत करती हैं कि उन्हें यह सब नहीं दिखाई देता है? वह कहती है कि वह वास्तव में कार्तिक से प्यार करती हैं.


शहनाज का कार्तिक के लिए प्यार पर सलमान ने सवाल किया. वे सभी के सामने शहनाज़ को लेकर कहते हैं, उन्होंने गौतम गुलाटी, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और अब कार्तिक आर्यन से भी प्यार करती हैं? सलमान की इस बात पर शहनाज़ ने उन्हें 'आई लव यू' का अंतर बताया, उन्होंने कहा कि सच्चे और झूठे आई लव यू में अंतर होता है.





दोनों मेहमान घर में शो की लोकप्रिय जोड़ी 'सिडनाज़' यानी ​​सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की मिमिक्री भी करते हुए नजर आए. दोनों की एक्टिंग देख घर के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो के होस्ट सलमान खान भी चौंक गए. शो के अंदर सिडनाज़ की मिमिक्री करने के दौरान जहां एक तरफ सारा, सिद्धार्थ का किरदार निभाएंगी तो वहीं कार्तिक आर्यन शहनाज़ की नकल करे हुए नजर आए.


यहां पढ़ें



Bigg Boss 13: बेघर होते ही मधुरिमा तुली ने किए ये खुलासे, विशाल संग रिलेशन पर भी कही ऐसी बात