Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' में अभी पूरी तरह से सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के चर्चे हर तरफ छाए हुए हैं. जहां बीते हफ्तों में दर्शकों ने रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई को देखा. वहीं अब दर्शकों के सामने रश्मि देसाई का सच सामने आता दिख रहा है. रश्मि का कहना था कि उन्होंने सिद्धार्थ को सोशल मीडिया पर हर जगह से ब्लॉक किया हुआ है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर रश्मि का सच सामने आ रहा है जिससे पता चलता है कि रश्मि सिद्धार्थ को ट्विटर पर अभी भी फॉलो कर रही हैं.
एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने एक पत्रिका से बातचीत के दौरान कूछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. वैष्णवी का कहना है कि रश्मि देसाई सिद्धार्थ को पसंद करती हैं और अभी भी सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करती हैं. वैष्णवी ने बताया, "मुझे नहीं लगता कि वे सेट पर इस चीज को लेकर खुले विचार रखते थे. उनके पास परदे पर कमाल की केमिस्ट्री थी. और ऑफ-स्क्रीन वे एक-दूसरे की कंपनी को पसंद करते थे. मुझे लगता है कि रश्मि वास्तव में सिद्धार्थ को पसंद करती थीं. हमें लगता था कि उनकी जोड़ी अच्छी जोड़ी होगी."
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड